Monday, 19 June 2017

दुमका, 19 जून 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 294

  • मुकेश कुमार ने दुमका के उपायुक्त का पदभार ग्रहण किया...

आज दुमका के उपायुक्त का पदभार मुके कुमार ने निवर्तमान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा से ग्रहण किया। गरिमामय एवं संक्षिप्त कार्रवाई में महत्वपूर्ण अभिलेखों पर हस्ताक्षर कर एक दूसरे को प्रभार सौंपने और ग्रहण करने की कार्रवाई की गई। दुमका के उपायुक्त मुके कुमार 2009 बैच के भारतीय प्रषासनिक सेवा के अधिकारी हैं। दुमका से पूर्व खूंटी, लातेहार और हजारीबाग के उपायुक्त रह चुके हैं। नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विष्वविद्यालय के छात्र रहे मुकेष कुमार ने उपायुक्त का पदभार ग्रहण कर निवर्तमान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा को उनके नये पदस्थापन के लिए अपनी शुभकामनायें दी। देवघर के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा (2011) ने भी दुमका के उपायुक्त के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया और शुभकामनायें दी। 


  • अधिकारी अपने कार्यों पर और अधीनस्थों पर अपनी पकड़ रखें...
  • परिणाम के लिए समयबद्ध एक्सन प्लान हो...
  • अधिकारी बिना अनुमति मुख्यालय ना छोड़ें...
  • पूरी तैयारी से बैठक में आयें...

- मुके कुमार, उपायुक्त, दुमका
दुमका के उपायुक्त का पदभार ग्रहण करते ही मुके कुमार ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर उनका परिचय प्राप्त किया और अपनी प्राथमिकताओं से अवगत कराया। उपायुक्त ने कहा कि वे सभी अधिकारियों का सम्मान करते हैं तथा उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना भी करते हैं। साथ ही उन्होंने यह स्पष्ट किया कि अधिकारी अपने कार्यों के प्रति और अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मियों पर अपनी पूरी पकड़ बनाये रखें। अपने कार्यों के लिए समयबद्ध एक्सन प्लान हो तथा वस्तुनिष्ठ तथ्यों से अवगत रहें। उन्होंने कहा कि केवल कार्य करते रहना महत्वपूर्ण नहीं बल्कि समयबद्ध परिणाम देना जरूरी है। उपायुक्त ने कहा कि टालमटोल या अस्पष्टता स्वीकार्य नहीं होगी। बैठक में पूरी तैयारी से अधिकारी आयेंगे। बैठक को पूरी गम्भीरता से लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी चाहे वे किसी भी विभाग के हो बिना उपायुक्त की अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। अवकाष के लिए कोई मनाही नहीं पर बिना सूचना और किसी अन्य कार्य के नाम पर मुख्यालय से बाहर रहना स्वीकार्य नहीं होगा। उपायुक्त ने सभी प्रषिक्षु अंचल अधिकारियों और क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्धारित स्थल पर रहने को कहा। उन्होंने कहा कि वे कभी भी औचक निरीक्षण में पहुँच सकते हैं। 
उपायुक्त मुके कुमार ने कहा कि स्वच्छता मिषन उनकी पहली प्राथमिकता होगी। केवल शौचालय निर्माण के लक्ष्य को हासिल करना नहीं बल्कि पंचायत और प्रखंड को ओडीएफ करने का एक्सन प्लान लेकर सामने आयें। षिक्षा और स्वास्थ्य भी उनकी महत्वपूर्ण प्राथमिकतायें होंगी। नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी से उन्होंने कहा कि मेरी अपेक्षा है कि आप सुबह सुबह नगर के साफ सफाई का स्वयं जायजा लें तथा सबकों कार्य के लिए प्रेरित करें।








No comments:

Post a Comment