दुमका, 21 जून 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 297
- 5 जुलाई तक सभी कार्य पूरे किये जायें...
- नगर पंचायत साफ सफाई को पूरी प्राथमिकता दें...
- मेला को सफल बनाने में सबका सहयोग जरूरी...
- मुकेष कुमार, उपायुक्त, दुमका
- चप्पे चप्पे पर रहेगी नजर...
- चार अस्थायी थाना क्षेत्र में बांटा जायेगा वासुकिनाथधाम मेला क्षेत्र...
- मयूर पटेल, पुलिस अधीक्षक, दुमका
दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार तथा पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने श्रावणी मेला के समीक्षा करते हुए तैयारियों का जायजा लिया। उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि सभी कार्य 5 जुलाई तक पूरा कर लिया जाय। उन्होंने मंदिर प्रभारी वीडीओ संजय कुमार दास को मंदिर के एसी तथा अन्य सुविधाओं को सुनिष्चित करने का निदेष दिया। उन्होंने कहा कि जरूरत हो तो नया एसी क्रय किया जा सकता है। हर हाल में कांवरियों को बेहतर से बेहतर सुविधा मिले इसका ध्यान रखा जाय। पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को यह निदेष दिया कि शौचालय निर्माण और पेयजल की उपलब्धता समय पर पूरा कर लिया जाय। विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को यह निदेषित किया गया कि नगर पंचायत क्षेत्र के बाहर नोनीहाट पथ पर प्रकाष की व्यवस्था सुनिष्चित की जाय। वासुकिनाथ बस स्टैण्ड पर पूरे साल हाई मास्क लाईट जले तथा शौचालय का उपयोग हो। इसे सुनिष्चित करें। उन्होंने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को साफ सफाई के लिए विषेष रूप से उत्तरदायी पदाधिकारी मानते हुए कहा कि मेला क्षेत्र में कहीं भी गंदगी दिखाई ना दे।
उपायुक्त ने षिवगंगा के लिए एनडीआरएफ की एक टीम वासुकिनाथधाम में प्रतिनियुक्ति के लिए अनुरोध करने पर बल दिया। षिवगंगा में श्रद्धालुओं के स्नान और पवित्रता को पूरी निष्ठा का ख्याल रखा जाय। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को यह निदेष दिया कि डाॅक्टरों की प्रतिनियुक्ति तथा दवाओं और एम्बुलेंस की उपलब्धता ससमय आवष्यकता के अनुसार हो जाय। एम्बुलेंस ऐसे स्थान पर रखे जायें जिससे आसानी से आवष्यकता पड़ने पर उसका उपयोग हो सके।
दुमका के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वासुकिनाथ क्षेत्र को 4 अस्थायी थाना क्षेत्रों में बांटकर विषेष रूप से मेला के विधि व्यवस्था को संधारित किया जायेगा। मंदिर ओपी, भागलपुर बस स्टैण्ड पानी टंकी ओपी, गोदाम रोड बैरियर ओपी तथा नंदी चैक ओपी के साथ एक यातायात ओपी नियंत्रण कक्ष भी बनाया जायेगा। पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि सभी पुलिस कर्मी ड्यूटी को सेवा भावना से लेकर कार्य करेंगे।
बैठक में दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, सिविल सर्जन विनोद कुमार साहा, एनडीसी डा सुदेष कुमार, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमार सिन्हा, मंदिर प्रभारी सह बीडीओ संजय कुमार दास कार्यपालक अभियंता पेयजल के के वर्मा, कार्यपालक अभियंता विद्युत विनोद कुमार, अंचल अधिकारी जरमुण्डी परमेष कुषवाहा तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment