Thursday, 22 June 2017

दुमका, 22 जून 2017 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 298

वासुकिनाथधाम आने वाले श्रद्धालु एक अच्छा संदेष लेकर जायें...
- मुकेष कुमार, उपायुक्त, दुमका
दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने आगामी राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव-2017 की तैयारियों की समीक्षा करते हुए विभिन्न कार्याें का भौतिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने वासुकिनाथधाम के गर्भगृह में लगे दोनों एसी खराब पाया। इस संबंध मंे न्यास समिति के सदस्यों ने उपायुक्त को बताया कि दोनों एसी विगत वर्ष ही लगाये गये थे। उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, जरमुण्डी को निदेष दिया कि एसी लगाने के बाद 5 वर्ष तक के मेनटेनेंस का दायित्व संबंधित कंपनी की ही होती है। अतएव एसी लगाने वाले कंपनी को अविलंब बुलाकर ठीक करायें अन्यथा उनके विरूद्ध कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि यदि संभव हो तो दोनों एसी के अतिरिक्त सेंट्रल एसी भी लगाने की कार्रवाई करें। 
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने गर्भगृह से नीर निकासी हेतु बनाये जा रहे नये नाले के निर्माण कार्य के लिए निदेष दिया कि उक्त निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ करायें एवं स्लैब से ढंकने के पश्चात इस मार्ग को पूर्ववत समतल करा दें, ताकि लोगों को ठोकर ना लगे।
विगत वर्ष नगर पंचायत क्षेत्र एवं मुख्य पथ पर स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य राज्य स्तर पर ईईएसएल कंपनी को दिया गया था। परन्तु लाईटें लगाने के कुछ दिनों के बाद ही अधिकांष लाईटें खराब हो गई थी। जिसे ठीक कराने हेतु बारम्बार अनुरोध करने के बाद भी कंपनी द्वारा ठीक नहीं करायी गई। उपायुक्त द्वारा ईईएसएल कंपनी के प्रतिनिधि को निदेष दिया कि एक सप्ताह के अन्दर सभी खराब पड़े लाईटों को बदलकर ठीक किया जाय।
मेला क्षेत्रांे में वाहन पार्किंग के सदर्भ में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जो स्थानीय व्यक्ति इच्छा अनुरूप अपने जमीन पर वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान देने चाहते हैं वे सषुल्क अनुमति दे सकते हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर जिला प्रषासन द्वारा स्थल, शुल्क एवं वाहनों की श्रेणी निर्धारित किया जायेगा। उपायुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, बासुकिनाथ को इस संदर्भ में इच्छा की अभिव्यक्ति के तहत अविलंब स्थानीय लोगों से आवेदन प्राप्त करने का निदेष दिया। 
कांवरिया रूट लाईन के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने नगर पंचायत को जल्द से जल्द रूट लाईन की सफाई का निदेष दिया एवं रूट लाईन पर रौषनी की व्यवस्था कराने का निदेष संबंधित अधिकारी को दिया। आवासन केन्द्र के स्थलों का निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाय कि श्रद्धालुओं को विश्राम करने में किसी भी प्रकार की परेषानी ना हो। उपायुक्त ने नगर पंचायत को निदेष दिया कि बस स्टैण्ड के सभी मास्क लाईट ठीक कराये जायें। साथ ही पेयजल हेतु खराब पड़े चापानलों को जल्द से जल्द ठीक कराये जायें। उपायुक्त ने कहा कि श्रावणी मेला से पूर्व बस स्टैण्ड के शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण हो जाय इसे सुनिष्चित किया जाय।    
न्यास समिति के सदस्यों द्वारा इस वर्ष मेला की बंदोवस्ती नहीं कराने का आग्रह किया क्योंकि बंदोवस्ती हो जाने से दुकानदार जहाँ-तहाँ अव्यवस्थित तरीके से दुकानें लगा देते हैं जिससे आवागमन में कठिनाई होती है। इस संदर्भ में उपायुक्त द्वारा प्रखंड कार्यालय के विपरीत दिषा में स्थित खाली पड़े खास जमीन का निरीक्षण के पश्चात सुझाव दिया गया कि बंदोवस्ती कार्य मंदिर क्षेत्र के आस-पास नहीं कराकर इसी खाली पड़े जमीन पर निःषुल्क मेला/स्टाॅल लगाने की अनुमति दी जा सकती है। मेले को सुव्यवस्थित ढंग से सजाने की जिम्मेवारी जिला प्रषासन की होंगी। सुझाव पर उपस्थित स्थानीय लोगों द्वारा भी अपनी सहमति दी गई। उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, जरमुण्डी, अंचल अधिकारी, जरमुण्डी एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, बासुकिनाथ को निदेष दिया कि इस संदर्भ में सर्वप्रथम स्थानीय बुद्धिजीवी व्यक्तियों, स्थानीय लोगों, पंडा समाज के सदस्यों आदि के साथ विचार - विमर्ष कर अवगत कराने का निदेष दिया, तत्पश्चात अग्रेतर निर्णय लेने की बात कही गई।
निरीक्षण के दौरान दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार, पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल, पूर्व सांसद अभयकान्त प्रसाद अध्यक्ष नगर पंचायत बासुकिनाथ मंटु लाहा, पंडा धर्मरक्षणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा, विधायक प्रतिनिधि कुन्दन पत्रलेख, सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी, मंदिर न्यास समिति के सदस्यगण सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे। 






No comments:

Post a Comment