दुमका, 02 जून 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 278
उपायुक्त दुमका की अध्यक्षता में प्रखण्ड कृषि जागृति अभियान दिनांक 12.06.2017 से 20.06.2017 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन हेतु समाहरणालय सभागार कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि यह अभियान जिले के सभी प्रखण्ड मुख्यालयो में तीन चरणो में आयोजित किया जायेगा। प्रथम चरण दिनांक 12.06.2017 से 14.06.2017 के बीच प्रखण्ड दुमका जामा एवं षिकारीपाड़ा में दूसरा चरण दिनांक 15.06.2017 से 17.06.2017 के बीच प्रखण्ड जरमुण्डी, मसलिया एवं सरैयाहाट में तथा तीसरा चरण दिनांक 18.06.2017 से 20.066.2017 बीच प्रखण्ड रानेष्वर, काठीकुण्ड एवं गोपीकांदर में आयोजित किया जायेगा। प्रखण्ड जागृति अभियान का मुख्य उद्देष्य कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा चल रही विभिन्न योजनओ का कृषको के बीच जाकर व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जागृति लाना है ताकि अधिक से अधिक कृषक को योजनाओं का लाभ मिल सके। तीन दिन तक चलने वाले इस अभियान में कृषको के बीच वितरण मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण फसल बीमा एवं किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ फलदार पौधा का वितरण, गब्य विकास द्वारा पशुपालकों के बीच पोष्टिक आहार मिनरल मिक्सर का वितरण तथा मत्ष्य विभाग द्वारा मछुआरो को मछली पालन हेतु लाभ पहुचाने आदि का कार्य किया जायेगा।
उपायुक्त ने कहा कि कृषकों के मध्य मेड़बंदी अभियान का प्रचार-प्रसार एवं अन्य सभी योजनाओं का प्रचार-प्रसार गोष्ठी, कार्यषाला एवं सेमिनार आदि के माध्यम से विभाग के संबंधित पदाधिकारिया के द्वारा किया जायेगा।
बैठक में उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा, जिला कृषि पदाधिकारी दुमका सुरेन्द्र सिंह, जिला सहाकारिता पदाधिकारी राकेष कुमार सिंह, जिला मत्सय पदाधिकारी अलका पन्ना, जिला पशुपालन पदाधिकारी डां0 देवनंदन प्रसाद, जिला गव्य विकास पदाधिकारी अरुण कुमार, वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डां0 श्रीकांत सिंह, जिला उद्यान पदाधिकारी ओम प्रकाष चैधरी, जिला योजना एवं मूल्यांकन पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, उप परियोजना निदेषक संजय मंडल एवं सभी प्रखंडो के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकरी एवं प्रखंड तकनीकि प्रबंधक आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment