Friday, 9 June 2017

दुमका, 09 जून 2017 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 289

उपायुक्त दुमका के सभाकक्ष में स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में तकनीकी विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आंगन बाड़ी केन्द्र, एच एस सी प्राइमरी स्कूल आदि भवनों में बिजली, पानी, शौचालय आदि सभी प्रकार की सुविधाओं सहित जल्द से जल्द हस्तांतरित किया जाय। जिन भवनों में विद्युत कनेक्षन एवं पानी की व्यवस्था नहीं है उन भवनों में 7 दिनांे के अन्दर कनेक्षन एवं पानी की व्यवस्था कराना सुनिष्चित किया जाय। 
उपायुक्त ने कहा कि ए एन सी, आई डी एवं आर आई में पिछले कई दिनों से काफी अच्छा उपलब्धि सामने आ रहा है। इनके और बेहतर कार्य कराने हेतु ऐसे कर्मियों पर जो कार्य को प्राथमिकता नहीं देते हैं उनपर प्रपत्र क गठित करना, एक दिनों का वेतन रोकना, वेतन वृद्धि रोकना इत्यादि प्रकार की कार्रवाई करते रहें। 6 से 7 माह के उपलब्धि प्रतिवेदन का अकलन कर कम उपलब्धि वाले कर्मियों पर कार्रवाई करने का निदेष उपायुक्त ने दिया साथ ही उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले कर्मियों को प्रोत्साहित भी किया जाय। सहिया के एक वर्ष के कार्यो एवं डीपीएम सहिया 10 पाॅईन्ट पर कार्य का आकलन करते हुए रिर्पाेट समर्पित करें। 
उपायुक्त ने कहा कि ऐसे ए एन एम जो अपने घर के बगल कई वर्षों से पदस्थापित हैं तथा कार्य करने में सक्षम नहीं है ऐसे ए एन एम के ए एन सी, आई डी एवं आर आई कार्यों का आकलन करते हुए आवष्यक कार्रवाई करना सुनिष्चित करें। ऐसे ए एन एम जो 100 प्रतिषत से कम प्रसव कार्य को दर्षाते है वहां कार्य सही ढंग से नहीं हो रहा है ये ए एन एम को पता होना चाहिये। 
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि वर्षा आरम्भ होने वाली है। उन्होंने निदेष दिया कि स्वास्थ्य कैम्प की संख्या को बढ़ाया जाय तथा स्वास्थ्य कैम्प में सभी आवष्यक दवाओं की उपलब्धता को सुनिष्चित किया जाय ताकि किसी भी प्रकार की महामारी या गम्भीर बिमारियों को यथाषीघ्र रोका जा सके। उन्होंने कहा कि दुमका, पाकुड़ एवं पलामू यही तीन जिला है जहाँ कालाजार का प्रकोप ज्यादा पायी जाती है इसलिये यथाशीघ्र जिले मंे आवष्यक छिड़काव पूर्ण किया जाय। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए षिक्षक, सेविका, सहायिका, पोषण सखी से सहयोग लिया जाय। उन्होंने कहा कि सहिया एवं पोषण सखी 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को चिन्हित करेंगे तथा ओआरएस का पैकेट देंगे और उसे बनाने की विधि भी समझायंेगे। उन्होंने कहा कि सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में ओआरस एवं मलेरिया से संबंधित सभी प्रकार की दवाओं की उपलब्धता सुनिष्चित किया जाय। 
सदर अस्पताल की समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन ने बताया कि बर्न यूनिट में 4 एसी लगाये गये है तथा सीसीटीवी के लिए जल्द ही आदेष दे दिया जायेगा। 
उपायुक्त ने कहा कि पोलियो के लिए द्वितीय राउण्ड जुलाई माह से आरम्भ होगी। इसके सभी प्रखंड बाल विकास पदाधिकारी से मिलकर आवष्यक तैयारी की जाय।   
बैठक में दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के अलावा सिविल सर्जन बिनोद कुमार साहा, प्रभारी समाज कल्याण पदाधिकारी षिवनारायण यादव, प्रभारी आरसीएच पदाधिकारी मो0 जावेद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राकेष आन्नद, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं डबल्यू एच ओ के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment