Thursday 15 June 2017

दुमका, 15 जून 2017 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 293

संथाल परनगा के आयुक्त दिनेष चन्द्र मिश्र एवं दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के स्थानांतरण के पष्चात सूचना भवन दुमका में जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद संघ द्वारा आयोजित विदाई समारोह ‘‘बहुत याद आओगे’’ में दुमका के जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन के अधिकारीगण, विभिन्न सामाजिक व व्यवसायिक संस्थाओं सहित विष्वविद्यालय के प्रतिनिधियों ने अश्रुपूर्ण नेत्रों से विदा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। 
इस अवसर पर आयुक्त दिनेष चन्द्र मिश्र ने अपने कार्यकाल में निष्पादन में बेहतर सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोषिष की है। उन्होंने कहा कि दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की नम्रता से मैं बहुत प्रभावित रहा हूँ। और मेरा सौभाग्य है कि मैं राहुल के विदाई समारोह मे शामिल हूँ। उन्होंने यह भी कहा कि उपायुक्त जैसी महत्वपूर्ण पद पर हुंचना बड़ी बात होती है इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि इस पद पर रहते हुए इतना नम्र होना। आयुक्त ने कहा कि मेरे संथाल परगना के पदस्थापन काल में संभव हो कार्य निष्पादन के क्रम में आप में से किन्ही को तकलीफ भी हुई हो तो उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूँ। 
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने अपने सम्बोधन में कहा कि मेरा सौभाग्य रहा कि दुमका जिला में उपायुक्त के रूप में प्रथम पदस्थापन के बाद से लगभग ढाई साल के कार्यकाल में सबका सहयोग एवं आषीर्वाद मिला है। उन्होंने कहा कि अपने को गौरवान्वित महसूस करता हूँ कि सभी वरीय पदाधिकारियों से मुझे पिता तुल्य स्नेह व गुरू तुल्य मार्गदर्षन प्राप्त हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि मैं जिला के बेहतर विकास के लिए पदाधिकारियों एवं कर्मियों के एक साथ टीम भावना से कार्य निष्पादन का विष्वास रखता हूँ। टीम में कार्य कर रहे प्रत्येक बड़े अधिकारी या छोटे कर्मी सभी महत्वपूर्ण हैं सबों के सहयोग एवं समन्वय से ही कार्य योजना को धरातल पर लाया जा सकता है। मुझे खुषी है कि मेरी कल्पना के अनुरूप सबों से बेहतर सहयोग प्राप्त हुआ। उन्होंने दुमका के नागरिकों को उनके कार्य निष्पादन में सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं दुमका के नागरिकों को कभी भुला नहीं पाउंगा।  
इस अवसर पर डीआईजी अखिलेष कुमार झा ने कहा कि जनता से जो प्यार और स्नेह इन अधिकारियों को मिला है वह सभी अधिकारियों के लिए प्रेरणास्वरूप है। उन्होंने आयुक्त संताल परगना प्रमंडल एवं उपायुक्त दुमका के द्वारा किये गये कार्यों के साथ साथ उनकी सरलता सौम्यता एवं नम्र व्यवहार की सराहना की। 
पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने कहा कि हमें उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा जी से जितने सहयोग की अपेक्षा थी उससे कहीं अधिक सहयोग हमें प्राप्त हुआ है। चुनाव या अन्य किसी भी गंभीर परिस्थिति में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा जी ने जो कंधे से कंधे मिलाकर कार्य निष्पादित किया है उसके लिए मैं इनकी जितनी भी प्रषंसा करें कम है। ये कहते हुए उनकी आवास रूंध सी गई कि जब भी मैंने उपायुक्त को फोन किया उनकी मुस्कुराती हुई आवाज ही प्राप्त हुई। 
एस.एस.बी. कमान्डेंट सुजीत ने इस अवसर पर कहा कि मैं आयुक्त संथाल परगना एवं उपायुक्त दुमका को यह विष्वास दिलाना चाहता हूं कि आपने जो बेहतर विधि व्यवस्था का निर्माण किया है मैं उसे बरकरार रखूंगा। हमारे जवान शहर, ग्राम, बीहड़ में तब तक जगे रहेंगे जबतक कि जिला का प्रत्येक आदमी सो नहीं जाये। 
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा जाॅयेस बेसरा, नगर परिषद अध्यक्षा जोयेस बेसरा, नगर पर्षद अध्यक्षा श्रीमती अमिता रक्षित, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, दैनिक हिन्दुस्तान के वरीय पत्रकार सुमन सिंह ने भी अपने सम्बोधन में में आयुक्त संथाल परगना एवं उपायुक्त दुमका को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविषय की कामना की। 
इससे पूर्व जिला षिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय ने निवर्तमान आयुक्त संथाल परगना श्री दिनेष चन्द्र मिश्र एवं सूचना एवं जनसम्पर्क के उप निदेषक अजय नाथ झा ने निवर्तमान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा को मान पत्र समर्पित किया एवं जिला खेल रद्द संघ में सचिव उमा शंकर चैबे ने स्वागत किया। 
इस अवसर पर खेलकूद कला संस्कृति तथा दुमका के विभिन्न क्षेत्रों से सम्बद्ध गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 






No comments:

Post a Comment