Thursday, 8 June 2017

दुमका, 08 जून 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 288

दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आगामी राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव-2017 की तैयारियों से संबंधित साप्ताहिक समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने श्रावणी मेला के दौरान मेला परिसर की साफ-सफाई की व्यवस्था को विषेष रूप से दुरूस्त रखने का निदेष दिया। उपायुक्त ने बताया कि बैठक में पहुँचने के क्रम में देखा कि नालों की सफाई के दौरान निकाले गये कचड़े सड़क के किनारे ही रखे हुए हैं, जो कि आवागमन एवं हल्की बारिस से पुनः नालों में घुस सकते हैं। उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, बासुकिनाथ को नालो से निकाले गये कचड़े को तत्काल अन्यत्र फेकवाने कड़ा निदेष दिया।
उपायुक्त ने विवाह भवन के समीप अवस्थित पूर्व कचड़ा डंपिंग स्थल से कचड़ा अभी तक नये चिह्नित स्थल में फेकवाने का कार्य नहीं प्रारंभ करने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए कचड़ा अविलम्ब तीन दिनांे के अन्दर हटाने का निदेष दिया। उपायुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी को 10 दिनांे के अन्दर सम्पूर्ण मेला परिसर की सफाई, नगर पंचायत क्षेत्र अन्तर्गत कांवरिया पथों की मरम्मति एवं पथों के किनारे स्टोन डस्ट बिछाने का कार्य पूर्ण करने का निदेष दिया। इसके साथ ही पेयजलापूर्ति हेतु नगर पंचायत द्वारा  4 नये टैंकर दो दिनों के अन्दर क्रय करने का निदेष दिया। 
समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने पाया कि कांवरिया रूट लाईन पर कृत्रिम वर्षा कराने के कार्य में किसी प्रकार की प्रगति नहीं हुई है। उपायुक्त ने इसपर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, दुमका को सख्त निदेष दिया कि मेला कार्यों को गंभीरता से लें एवं यह कार्य दो दिनों के अन्दर प्रारंभ करते हुए मेला प्रारंभ होने के अन्दर पूर्ण कराना सुनिष्चित करें। 
उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, दुमका एवं राष्ट्रीय उच्च पथ निर्माण विभाग के प्रतिनिधि को निदेष दिया कि दुर्घटना की संभावना को देखते हुए सभी मुख्य पथों की अविलंब मरम्मति कराना सुनिष्चित करें। साथ ही पथों में पड़ने वाले तीखे मोड़ों एवं अन्य संवेदनषील स्थलों पर अधिक-से-अधिक संख्या में साईनेज, डेलीनेटर, रेडियम आदि लगावें तथा दुर्घटना के संभावित स्थलों पर स्पीड ब्रेकर देना सुनिष्चित करें।  
उपायुक्त ने बिजली विभाग के अभियंता को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिष्चित करने का निदेष दिया। साथ ही मेला के दौरान प्रतिनियुक्त किये जाने वाले कर्मियों को सख्त निर्देष दिया कि वे अपने मोबाईल नम्बर चैबीस घंटे चालू रखें, ताकि किसी प्रकार की खराबी आने पर तत्काल सम्पर्क कर निराकरण किया जा सके। मेला के दौरान किसी भी विभाग से प्रतिनियुक्त कर्मियों का सम्पर्क नम्बर बंद पाये जाने पर इसे गंभीरता से लिया जायेगा। 
बैठक में उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा के अलावा पूर्व सांसद अभयकान्त प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी जय प्रकाष झा, सिविल सर्जन विनोद कुमार साह, नगर पंचायत अध्यक्ष मंटू लाहा, नजारत उप समाहर्ता डा सुदेष कुमार, अंचल अधिकारी परमेष कुमषवाहा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत ज्योती सिंह, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल बिनोद कुमार, विधायक प्रतिनिधि कुन्दन पत्रलेख एवं सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment