Wednesday, 7 June 2017

दुमका, 07 जून 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 287

अवैध ओवर लोडिंग वाहनों पर होगी कार्रवाई...
हेलमेट, लाईसेंस, इंष्योरेंस है, तभी चलाये वाहन...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर अवैध ओवर लोडिंग किये गये सभी प्रकार के वाहनों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि अवैध ओवर लोडिंग वाले वाहन पर प्रषासन की कड़ी नजर रहेगी साथ ही एक विषेष अभियान चलाकर दुमका जिला के विभिन्न स्थलों पर दो पहिया वाहनों की भी चेकिंग की जायेगी। हेलमेट, लाईसेंस एवं इंष्योरेंस नहीं होने पर उनपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। 
जिला परिवहन पदाधिकारी डाॅ0 सुदेष ने बताया कि पिछले दो दिनों में लगभग नौ गिट्टी से भरे ओवर लोडिंग ट्रक को जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी ट्रक मालिकों से आवष्यक कागजात लेकर नियमानुसार दण्डात्मक कार्रवाई की जा रही है एवं सभी ट्रक को थाना में भेज दिया गया है।


No comments:

Post a Comment