Sunday 25 June 2017

दुमका, 25 जून 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 305

मार्च 2018 तक दुमका जिला ओडीएफ होगा...
टीम भावना से कार्य करें...
लपरवाही और कोताही बर्दाष्त नहीं...
- मुकेष कुमार, उपायुक्त, दुमका 
दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि स्वच्छता उनकी पहली और सर्वोच्च प्राथमिकता है। उपायुक्त ने जिला जल एवं स्वच्छता समिति तथा जिले के सभी बीडीओ सीओ आदि के साथ बैठक करते हुए कहा कि आपकी अद्यतन स्थिति राज्य सरकार के ध्येय को पूरा नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि लापरवाही और कैजुअल अप्रोच से कार्य ना करें। 
उपायुक्त ने कहा कि एक एक्सन प्लान तैयार करें तथा टाइम लाइन निर्धारित करें। उपायुक्त ने कहा कि 29 जून को जिले के सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा आयोजित करें। ग्राम सभा के द्वारा चिन्हित स्लिप बैक परिवारों का शौचालय मनरेगा से लेने हेतु प्रस्ताव पर आम सभा से सहमति प्राप्त करें। 
उपायुक्त ने कहा कि जल एवं स्वच्छता समिति व्यापक आईईसी के तहत प्रचार प्रसार करें। आम जनता को शौचालय के महत्व की जानकारी दें। 
उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि एक पंचायत पर फोकस पर उसे खुला में शौच मुक्त (ओडीएफ) बनायें। पंचायतों के बाद ब्लाॅक और इस तरह पूरा जिला ओडीएफ बनेगा। मार्च 2018 पूरे जिला के लिए निर्धारित लक्ष्य है। 
उपायुक्त ने कहा कि जल एवं स्वच्छता समिति कार्य ना करेगी तो प्रषासन या विभाग उसके भरोसे नहीं रहेगा। कार्य उनसे लेकर लक्ष्य पूरा किया जायेगा। 
उपायुक्त ने जिला के सभी मुखिया को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा कि दुमका जिला को खुला में शौचमुक्त बनाने के लिए पूरे समाज को आगे आना होगा। बिना जन प्रतिनिधि और जन भागीदारी के यह संभव नहीं होगा। इसे केवल अभियान नहीं बल्कि क्रांति का रूप दें। सक्रिय सहयोग दें तथा अपनी समस्याओं से अवगत करायें। उपायुक्त ने 29 जून को पूरे जिला के सभी पंचायतों में ओडीएफ करने हेतु ग्राम सभा के सफल आयोजन की जिम्मेदारी प्रखण्डवार वरीय पदाधिकारियों को दिया। दुमका प्रखंड के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, जामा के लिए अपर समाहर्ता, रामगढ़ के लिए परियोजना निदेषक आईटीडीए, सरैयाहाट के लिए स्थापना उप समाहर्ता, जरमुण्डी के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी, मसलिया के लिए निदेषक डीआरडीए, गोपीकान्दर के लिए जिला कृषि पदाधिकारी, काठीकुण्ड के लिए उप विकास आयुक्त, षिकारीपाड़ा के लिए परियोजना निदेषक आत्मा तथा रानेष्वर के लिए पंचायत राज पदाधिकारी, दुमका। उपायुक्त ने कहा कि सभी वरीय पदाधिकारी अपने प्रखंड के ओडीएफ प्रभारी होंगे। 
बैठक में उपायुक्त मुकेष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी जय प्रकाष झा, डायरेक्टर डीआरडीए दिलेष्वर महतो सभी बीडीओ, सभी अंचल अधिकारी, सभी जिला जल एवं स्वच्छता समिति के जिला समन्वयक तथा सभी प्रखंड के समन्वयक तथा कार्यपालक अभियंता पेयजल तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment