दुमका, 29 जून 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 309
दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार दुमका ने आगामी राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव-2017 की तैयारियों से संबंधित कार्यकारी विभागों के साथ साप्ताहिक समीक्षा की।
बैठक में उपायुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छता यांत्रिक कार्य प्रमंडल, दुमका के कार्याें की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कार्याें के संदर्भ में अधीक्षण अभियंता स्तर पर स्वीकृति प्रदान नहीं किये जाने के कारण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। चूंकि मेला प्रारंभ होने में काफी अल्प समय शेष रह गये हैं इसलिए उपायुक्त इसे लापरवाही मानते हुए इस संदर्भ में विभाग को अवगत कराते हुए पत्र प्रेषित करने का निदेष दिया।
उपायुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छता समिति के कार्यपालक अभियंता को निदेष दिया कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्रों में शौचालय की समुचित व्यवस्था सुनिष्चित करायी जाय साथ ही शौचालय नियमित रूप से साफ रहे इसकी भी व्यवस्था हो। उन्हें सख्त निदेष दिया कि किसी भी परिस्थिति में यात्रीगण खुले में शौच नहीं जायें यह सुनिष्चित किया जाय। इसके लिए सभी जगहों पर बड़े-बड़े साईनेज के माध्यम से स्वच्छता बनाये रखने हेतु बैनर भी लगाने का निदेष दिया। उपायुक्त ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को भी इस संदर्भ में अपने क्षेत्रान्तर्गत समुचित व्यवस्था सुनिष्चित कराने का निदेष दिया।
पेयजल की व्यवस्था के संदर्भ में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के अभियंता से यह पूछे जाने पर कि अबतक कितने नये चापाकल लगाये गये हैं एवं कितने की मरम्मति की गई है। इस संदर्भ में संतोषजनक उत्तर नहीं दिये जाने पर उपायुक्त द्वारा कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हें चैबीस घंटे के अन्दर संख्यात्मक प्रतिवेदन के साथ अवगत कराने का निदेष दिया। साथ ही उन्हें निर्देष दिया कि मेला कार्याें को गंभीरता से लें एवं स्वयं स्थलों का निरीक्षण करें। उपायुक्त ने उन्हें यह भी निदेष दिया गया कि चापाकलों के उपलब्ध होने के संदर्भ में दूर से ही यात्रीगण पहचान सकें इसके लिए चापाकलों को अलग रंग से पेंटिंग कराने का निदेष दिया।
बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा मोतीहारा नदी में पुल के पास, तीखे मोड़ों एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर स्पीड ब्रेकर देने का आग्रह किया गया। क्योंकि इन स्थलों पर प्रायः दुर्घटनाएँ होती रहती है। उपायुक्त द्वारा पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निदेष दिया कि स्थानीय पदाधिकारियों से विचार-विमर्ष कर ऐसे स्थलों को चिह्नित कर लें एवं प्रषासनिक दृष्टिकोण से तथा विधि-व्यवस्था की समस्या को सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में रखते हुए उक्त स्थलों पर तत्काल एक माह तक के लिए स्पीड ब्रेकर लगाना सुनिष्चित किया जाय।
मेला के दौरान विद्युत व्यवस्था निर्बाध रूप से चालू रहे इस संदर्भ में सभी विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को सभी समुचित कार्रवाई पूर्व से कर लेने का निदेष दिया। इसके साथ ही ज्रेडा के अधिकारियों से समन्वय रखकर उनके द्वारा लगाये गये सोलर स्ट्रीट लाईटों को भी अविलंब ठीक करा लेने का निदेष दिया साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी, जरमुण्डी वैकल्पिक व्यवस्था के तहत साउण्डलेस जनरेटर की व्यवस्था भी पूर्व से कर लेने का निदेष दिया।
उपायुक्त ने यह भी जानकारी दी गई कि इस वर्ष मोमेंटम झारखण्ड की व्यवस्था की भांति कावरिया पथों एवं अन्य स्थलांे पर राज्य स्तर से रंगीन लाईटें लगवाये जायेंगे।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निदेष दिया कि मेला के दौरान 6 एम्बुलेंस के अतिरिक्त ममता वाहनों की भी प्रतिनियुक्ति कर दी जाय, जिसका भुगतान विभाग द्वारा कर दिया जायेगा। उन्होंने प्रत्येक एम्बुलेंस के लिए दो चालकों की प्रतिनियुक्ति की व्यवस्था भी करने का निदेष दिया। इसके साथ ही मेला के दौरान खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों के साथ बैठक कर उन्हें सख्त निदेष दिया जाय कि वे पूरी स्वच्छता के साथ खाना पकाये एवं परोसें। इस संदर्भ मंे सभी दुकानदारों से स्वअभिप्रमाणित शपथ-पत्र के साथ उनका पहचान पत्र भी प्राप्त कर लेने का निदेष दिया।
बैठक में उपायुक्त दुमका मुकेष कुमार, उप विकास आयुक्त शषि रंजन, पूर्व सांसद अभयकान्त प्रसाद, अध्यक्ष, नगर पंचायत, बासुकिनाथ मंटू लाहा, विधायक प्रतिनिधि कुन्दन पत्रलेख, आईटीडीए पदाधिकारी षिषिर कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन विनोद कुमार साहा, कार्यपालक अभियन्ता पथ प्रमंडल घनष्याम कुमार अग्रवाल, कार्यपालक अभियन्ता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता विशेष प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता ग्रामीण कार्य, कार्यपालक अभियन्ता पेयजल एवं स्वच्छता समिति किषोर कुमार वर्मा, प्रखंड विकास पदाधिकारी जरमुण्डी संजय कुमार दास, अंचल अधिकारी जरमुण्डी परमेष कुषवाहा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत ज्योति कुमार सिंह एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment