Thursday, 15 June 2017

दुमका, 15 जून 2017 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 292

उत्साह और उल्लस के साथ विदा हुई तीर्थ यात्री ट्रेन...
झारखण्ड के विकास की दुआ मांगते आइएगाकृ
- श्री अमर बाउरी, माननीय मंत्री, पर्यटन एवं कलासंस्कृति
सरकार ने गरीब बुजूर्गों के सपनों को साकार किया...
- डाॅ लुईस मरांडी, माननीय मंत्री, 
समाज कल्याण, कल्याण तथा महिला एवं बाल विकास

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना के तहत संताल परगना के छह जिलों के बीपीएल परिवारों के 1000 बुजूर्गों को हरिद्वार एवं ऋषिकेष के लिए विषेष ट्रेन को झारखण्ड सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री अमर कुमार बाउरी तथा डाॅ लुईस मरांडी द्वारा संयुक्त रूप से दुमका रेलवे स्टेषन पर हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान कराया। 
इस अवसर पर झारखण्ड सरकार की मंत्री डाॅ लुईस मरांडी ने कहा कि संथाल परगना के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। गरीब परिवारों के बुजूर्गों को तीर्थ दर्षन कराकर सरकार ने उनके सपनों को साकार किया है। 
इस अवसर पर पर्यटन एवं कलासंस्कृति मंत्री अमर कुमार बाउरी ने तीर्थ यात्रियों से कहा कि वे झारखण्ड के विकास और खुषहाली के लिए दुआ मांगकर वापस आयें। उन्होंने कहा कि पर्यटन केवल देषाटन के लिए नहीं बल्कि गरीब परिवारों के बुजुर्गों को तीर्थ दर्षन कराना भी पर्यटन है। यह सोच शासन के मानवीय पहलु को उजागर कराता है तथा सरकार की प्राथमिकताओं को दर्षाता है। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के लिए यह तीर्थ दर्षन की योजना बनी है। उन्होंने कहा कि पर्यटन हमारी सोच और दृष्टिबोध को व्यापक करता है।  
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना के तहत बीपीएल परिवार के 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजूर्ग को तीर्थ यात्रा का लाभ दिये जाने का प्रावधान है। यह यात्रा झारखण्ड टूरिज्म डेवलपमेंट काॅरपोरेषन लि0 (जेटीडीसी) के माध्यम से कराया जा रहा है। इस योजना के कार्यान्वयन के लिए जेटीडीसी ने आईआरसीटीसी के साथ एमओयू करार किया है। 
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना के तहत दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी जिलों के बीपीएल परिवारों के 1000 बुजूर्गों को हटिया से तथा कोल्हान प्रमंडल के सभी जिलों के बीपीएल परिवारों के 1000 बुजूर्गों को जमषेदपुर से और उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी जिलों के बीपीएल परिवारों के 1000 बुजूर्गों को ओड़ीसा राज्य स्थित जगन्नाथपुरी धाम की यात्रा करायी जा चुकी है। 
प्रतीक स्वरूप माननीय मंत्री, पर्यटन एवं कलासंस्कृति श्री अमर कुमार बाउरी तथा माननीय मंत्री, समाज कल्याण, कल्याण तथा महिला एवं बाल विकास डाॅ लुईस मरांडी द्वारा बसंती देवी, शांती देवी, को ट्रेवल किट एवं कुसमी देवी, मुर्ति देवी को प्रतीक स्वरूप टिकट प्रदान किया गया। 
इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री अभयकांत प्रसाद, पर्यटन निदेषक रनेन्द्र कुमार, जेटीडीसी के जीएम राजीव रंजन, पर्यटन विभाग के संयुक्त सचिव इकबाल अंसारी, आईआरसीटी के जीजीएम देवाषीष चंद्रा, जेजीएम शैय्यद अनवर, उप विकास आयुक्त शषिरंजन, अनुमंडल पदाधिकारी जयप्रकाष झा स्टेषन मास्टर अमरेष कुमार, सहायक स्टेषन मास्टर विकास कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे। सभा का संचालन जीवानन्द यादव ने किया।
========================================================================
उप निदेषक जनसम्पर्क ने यह स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन कार्यक्रम में बैनर/होर्डिंग न तो जिला प्रषासन के द्वारा तैयार कराया गया था और ना ही सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा। आईआरसीटीसी के ईस्ट जोन प्रभारी अधिकारी श्री संजीव कुमार के द्वारा द्वारा इसका डिजाईन का प्रारूप जो बोकारो के लिए था, उसी में स्थान एवं टेक्सट का संषोधन कर पिं्रट मात्र कराने एवं अधिष्ठापित कराने का अनुरोध किया गया था। अधिष्ठापित होने के बाद आज प्रातः कार्यक्रम के पूर्व जेटीडीसी के जीएम, पर्यटन विभाग के संयुक्त सचिव तथा पर्यटन निदेषक ने इसका अवलोकन कर इसे सम्पुष्ट भी किया।  
उप निदेषक ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के निदेष के आलोक में राज्य सरकार सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा तैयार किये गये होर्डिंग पर केवल माननीय राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री की ही तस्वीर लगाई जाती है। उन्होंने कहा कि इसमें प्रषासन या सूचना एवं जनसम्पर्क की कोई भूमिका नहीं है। 
========================================================================








No comments:

Post a Comment