Wednesday 28 June 2017

दुमका, 28 जून 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 307

भारत सरकार के निदेषानुसार विष्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई 2017 को मनाया जाना है। इस अवसर पर दम्पत्ति सम्पर्क पखवारा (दिनांक 27 जून से 10 जुलाई 2017 तक) तथा जनसंख्या स्थिरता पखवारा (दिनांक 11 जुलाई से 24 जुलाई 2017 तक) कार्यक्रम का आयोजन किया जाना निर्धारित है। इसी क्रम में दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने समाहरणालय भवन से परिवार नियोजन से संबंधित दो जगरूकता रथ को रवाना किया। 
‘‘नयी लहर, नया विकास सम्पूर्ण जिम्मेदारी से परिवार विकास’’ थीम पर दुमका जिला में परिवार नियोजन से संबंधित पोस्टर बैनर, नुक्कड नाटक का मंचन कर दुमका जिले के सुदूर क्षेत्रों में जगरूकता फैलाना ही इसका उद्देष्य है। 
उपायुक्त कहा कि जागरूकता रथ के माध्यम से चयनित स्थलों में जिला एवं प्रखंड स्तर पर परिवार नियोजन के संदेषों को लोगों तक घर-घर पहुंचाया जायेगा। संतुष्ट दम्पत्ति अथवा क्लाइंट परिवार नियोजन संबंधी अपने अनुभव को लोगों को बतायेंगे।  
इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि 11 जुलाई से 24 जुलाई 2017 तक स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जयेगा जिसमें स्वास्थ्य केन्द्रों पर सही समय पर शादी, पहले बच्चे में देरी, दो बच्चों में तीन साल का अन्तर तथा परिवार नियोजन सेवायें जैसे प्न्ब्क् पदेमतजपवदए महिला बंध्याकरण तथा पुरूष नसबंदी तथा अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी जायेगी। परामर्ष हेतु स्टाॅल भी लगाया जायेगा। यह परामर्ष ए.एन.एम. एवं थ्च्ध्।त्ैभ्ध्भ्प्ट ।प्क्ै  काउन्सेलर द्वारा दिया जायेगा। 
उपायुक्त ने बताया कि प्रत्येक दिन कम से कम 3 पुरूष नसबंदी तथा 10 महिला बंध्याकरण जिला तथा प्रखण्ड स्तर पर सिविल सर्जन द्वारा करया जाना है तथा जिले के प्रत्येक दिन की उपलब्धि राज्य को चार बजे सायं तक उपलब्ध कराना है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सेवा प्रदाता द्वारा महिला बंध्याकरण एवं पुरूष नसबंदी की सेवा प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक दिया जाना है तथा प्रत्येक दिन का रोस्टर तैयार कर सर्जन टीम की उपलब्धता फिक्स डे सर्विस स्थल पर ससमय किया जायेगा।
इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार के अलावा राज्य कार्यक्रम समन्वयक अकाई मिंज, आई ई सी मीडिया कन्सलटेंट अजय शर्मा, सिविल सर्जन डा विनोद साहा, डीपीएम राकेष, स्वास्थ्य विभाग के सहिया एवं एएनएम आदि उपस्थित थे। 




No comments:

Post a Comment