Monday, 12 June 2017

दुमका, 12 जून 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 291

हर जिले को गंुजन जैसा टाॅपर मिले...
षिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार है...
षिक्षक ईष्वर का दूसरा रूप होता है...
- नीरा यादव, षिक्षा मंत्री, झारखण्ड सरकार  
इन्डोर स्टेडियम दुमका में स्कूली षिक्षा एवं साक्षरता विभाग की मंत्री डा नीरा यादव की अध्यक्षता में प्रमंडल स्तरी समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। सर्व प्रथम डा नीरा यादव ने संथाल परगना प्रमंडल के दुमका, देवघर, जामताड़ा, साहेबगंज, पाकुड़ एवं गोड्डा के जिला षिक्षा पदाधिकारियों से जिलावार मैट्रिक एवं इन्टरमीडिएट के वार्षिक परीक्षा 2017 के परीक्षाफल की जानकारी ली। मंत्री डा नीरा यादव ने सभी जिलों के जिला षिक्षा पदाधिकारियों को उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर पिछले तीन वर्षों के माध्यमिक एवं इन्टरमीडिएट परीक्षा के परीक्षाफल का विद्यालयवार एवं विषयवार समीक्षा करने का निदेष दिया। जिन विद्यालयों के परीक्षाफल में लगातार गिराववट आयी है, उन विद्यालय के षिक्षकों पर कार्रवाई करने का भी निदेष दिया। 
षिक्षकों के प्रोन्नति की समीक्षा के क्रम में वर्ष 2015 में ही योग्ता एवं अहर्तानुसार सभी ग्रेडों में षिक्षकों के प्रोन्नति के निदेष के बावजूद षिक्षकों की प्रोन्नति नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए स्कूली षिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री ने जून माह के अंत तक सभी ग्रेडों में प्रोन्नति की प्रक्रिया पूरी कर लेने का निदेष दिया। षिक्षकांे के सेवानिवृत्त होने के दिन ही षिक्षकों को सारा पावना प्राप्त हो सके इसके लिए किये सेवा निवृत्ति के तीन माह पूर्व से ही जिला षिक्षा पदाधिकारी एवं जिला षिक्षा अधीक्षक को इस संदर्भ में प्रयास प्रारम्भ करने का निदेष दिया। उन्होंने यह भी कहा कि यदि हम षिक्षकों को सम्मान नहीं देंगे तो बेहतर परीक्षाफल परिणाम की कल्पना नहीं कर सकते। 
षिक्षकों के स्थानान्तरण के संदर्भ में उन्होंने पूर्व के निदेषों का पालन जून माह के अंत तक करने का निदेष देते हुए कहा कि शहर मुख्यालय में 10 वर्ष या 10 वर्ष से अधिक अवधि से कार्यरत षिक्षकों का स्थानान्तरण ग्रामीण क्षेत्रों में करना सुनिष्चित किया जाय। 
नवनियुक्त षिक्षकांे के प्रमाण पत्रों के संबंधित बोर्डों एवं विष्वविद्यालयों से जांच में हो रहे विलम्ब पर भी चिन्ता जाहिर करते हुए अविलम्ब जांच कराने का निदेष दिया साथ ही फर्जी षिक्षकों को बर्खास्त करते हुए उन पर प्राथमिकी दर्ज करने का भी निदेष दिया। 
स्कूली षिक्षा एवं साक्षरता विभाग की मंत्री डा नीरा यादव ने षिक्षक पुरस्कार मध्याह्न भोजन, पोषाक, विद्यालयों में पेयजल, शौचालय, बैंच-डेस्क, विद्युत आपूर्ति आदि की भी जिलावार समीक्षा की। उन्होंने दुमका जिला से दसवीं की वार्षिक परीक्षा 2017 में स्टेट टाॅपर देने के लिए जिला षिक्षा पदाधिकारी, दुमका धर्मदेवराय को अपनी शुभकामना देते हुए कहा कि सौ प्रतिषत रिजल्ट करने वाले विद्यालयों के षिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों को भी मेरी शुभकामना पहुंचायें। 
इसके पूर्व क्षेत्रीय षिक्षा उपनिदेषक अषोक कुमार शर्मा ने माननीय मंत्री का स्वागत किया। जिला षिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय ने धन्यवाद ज्ञापन किया। 
समीक्षा बैठक में संथाल परगना प्रमंडल के सभी छः जिलों के जिला षिक्षा पदाधिकारी, जिला षिक्षा अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, क्षेत्र षिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सहायक परियोजना पदाधिकारी, सहायक अभियंता आदि उपस्थित थे।    







   

No comments:

Post a Comment