Tuesday, 6 June 2017

दुमका, 03 जून 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 281 
  दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने राजस्व प्राप्ति, पेंषन, पारिवारिक लाभ एवं जाति निवासी प्रमाण पत्रों के बाबत एक समीक्षा बैठक की।
 बैठक में उपायुक्त ने कहा कि प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण के लिए यदि प्रस्तावित मौजा में जमीन नहीं मिलता है तो अंचल अधिकारी बगल के मौजा में उपयुक्त भूमि चिन्हित करें।
उपायुक्त ने निदेष दिया कि विद्युत उपकेन्द्र के लिए झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 200‘ग 200‘ भूमि अधियाचना के आलोक में अंचल अधिकारी सरैयाहाट एवं रानीष्वर भूमि चिन्हित कर विद्युत विभाग के पदाधिकारी को जमीन दिखाकर ही भूमिका अभिलेख भेजें।
उपायुक्त ने सभी प्रज्ञा केन्द्रों में आॅन लाईन लगान जमा कराने का निदेष दिया एवं लगान वसूली के लिए रोस्टर तैयार कर सभी कर्मचारियों को प्रज्ञा केन्द्रों में प्रतिनियुक्त करने का निदेष दिया। उपायुक्त ने निदेष दिया कि यदि संबंधित प्रज्ञा केन्द्र में इंटरनेट की समस्या आती है तो दाखिल-खारिज के लिए सभी दस अंचलों के कम्प्युटर आॅपरेटरों को बुलाकर छप्ब् में प्रषिक्षण दिलाया जाय।
उपायुक्त ने अंचलों के नीलाम पत्र बाद में वसूली पर संतोष जाहिर किया तथा बड़े बकाये दारों के नीलाम पत्र वाद का जाँच कर नीलाम पत्र वाद दाखिल करने का निदेष दिया।
उपायुक्त ने कहा कि जाति निवासी एवं अन्य प्रमाण पत्रों का निष्पादन हेतु सभी प्रज्ञा केन्द्रों को पंचायत सचिवालय में करने का निदेष दिया जा चुका है। इसमें से प्रज्ञा केन्द्रों से सुविधानुसार कार्य लेने का निदेष दिया। अंचल अधिकारियों को समय-समय पर प्राप्त आवेदन का जाँच एवं निष्पादन हेतु प्रज्ञा केन्द्रों का जाँच हेतु निदेष दिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि आपदा प्रबंधन से संबंधित अभिलेख समय पर उपलब्ध कराने का निदेष दिया गया।
बैठक में उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा, अपर समाहत्र्ता इन्दु गुप्ता, जिला विज्ञान पदाधिकारी रविरंजन, सभी प्रखंड के अंचल अधिकारी आदि उपस्थित थे।





No comments:

Post a Comment