Saturday 3 June 2017

दुमका, 02 जून 2017
 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 277

जीतने को आसमां सामने है...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त दुमका 
सूचना भवन दुमका के प्रांगण में प्रेरक उद्बोधन सह शैक्षिक उत्कृष्टता सम्मान कार्यक्रम में जिले में अव्वल आये छात्रों को सम्बोधित करते हुए दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि इसी तरह के रिकाॅर्ड जीवन के हर पड़ाव पर बनाते रहें। आपने अपने माता पिता के साथ साथ पूरे जिले का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि जीवन में आने वाले किसी भी चुनौती से ना घबरायें उसका डटकर सामना करें। मैं विष्वास दिलाता हूँ कि जीत आपकी होगी। उपायुक्त ने कहा कि जीतने को आसमां सामने है, आप अपनी कड़ी मेहनत और लगन से इतिहास रच सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभी आपके पढ़ने की उम्र है सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दें। 
छात्रों को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आज का दिन दुमका जिला के लिए ऐतिहासिक दिन है जब जिला प्रषासन दुमका जिला के प्रतिभाओं को सम्मानित कर रहा है। आप सब पढ़लिख कर अगर इस जिले के हित के लिए कर पाये तभी आपकी पढ़ाई सही मायने में सफल होगी। उन्होंने कहा कि मेरा आर्षीवाद हमेषा आपके साथ है। उन्होंने कहा कि दुमका जिला के प्रतिभाओं को सम्मान देना कोई आष्चर्य की बात नहीं है क्योंकि दुमका प्रतिभाओं का गढ़ है। आज की सफलता बस एक पड़ाव मात्र है यहां से आप अपने भविष्य को चुनने जा रहे हैं। आपके सामने खुला आसमान है। अपनी काबिलियत को पहचाने, अपनी अहमियत को जाने उसके बाद ही अपने भविष्य के रास्ते को चुनें। सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि पढ़ाई हमें ना सिर्फ सही गलत का पहचान कराता है बल्कि जीवन में हर क्षेत्र में अव्वल होने का अवसर प्रदान करता है। अपनी पढ़ाई को हर हालत में पूरी करें। किसी अभाव में पढ़ाई को अधूरा ना छोड़ें क्योंकि षिक्षा से ही एक बेहतर जीवन की कल्पना की जा सकती है। छात्रांे से उन्होंने कहा कि कई लोग मैट्रिक इन्टर कर अपनी पढ़ाई को छोड़ देते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि हमारी पढ़ाई पूरी हो गयी है, जबकि आपकी सही मायने में षिक्षा स्नातक से शुरू होती है। स्नातक के बाद ही आप एक अच्छे पद तक पहुंचने के लिए योग्य होते है। उन्होंने अपने सम्बोधन में छात्रों को अपनी जीवन के कुछ महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराया साथ ही उन्होंने विस्तारपूर्वक बच्चों को दसवीं एवं बारहवीं के बाद के विषयों के चयन के बारे में समझाया। उन्होंने कहा कि रास्ते बहुत कठिन हैं लेकिन आप अपनी मेहनत से उसे पार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पढ़ाई महत्वपूर्ण जरूर है लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण आपका स्वास्थ्य है अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, अपने चरित्र का ध्यान रखें, और मंजिल की ओर चल पड़ें, सफलता आपको अपनी ओर आती दिखाई देगी। 
छात्रांे को सम्बोधित करते हुए जिला षिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय ने कहा कि दुमका के छात्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है इस बात को आज पूरा राज्य महसूस कर रहा है। हमारे बच्चे हर क्षेत्र में इस जिले का नाम रौषन करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज की सफलता के लिए बच्चे को पढ़ाने वाले उन सभी षिक्षकों को तहे दिल से धन्यवाद देता हूँ। हमारे षिक्षकों ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि अच्छी षिक्षा के लिए अच्छे माहौल की जरूरत होती है। वे सभी अभिभावक भी धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने अपने बच्चों को अच्छी षिक्षा के साथ-साथ अच्छा माहौल दिया। षिक्षा ही समाज, राज्य और राष्ट्र को आगे ले जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों ने आज यह साबित कर दिया कि बच्चों की पढ़ाई में कोताही नहीं होगी। 
छात्रों को सम्बोधित करते हुए उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने कहा कि इस सफलता के बाद अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए उसके प्रति समर्पित हो जायें। 
उपायुक्त ने षैक्षिक उत्कृष्टता सम्मान से $2 जिला स्कूल दुमका के गुंजन पाल को सम्मानित किया जो पूरे राज्य में जैक द्वारा आयोजित माध्यमिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उपायुक्त ने जिला स्तर पर इन्टरमीडिएट में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों विवेक कुमार, एमजी इन्टर काॅलेज दुमका, दीपा चैधरी सिदो कान्हु विद्यालय रघुनाथपुर दुमका, पीयूष मोदी सिदो कान्हू विद्यालय रघुनाथपुर, आईसीएससी द्वारा आयोजित दसवीं की  परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान पाने वाले मुस्कान अग्रवाल होली चाईल्ड स्कूल को सम्मानित किया। जिला स्तर पर द्वितीय स्थान पाने वाले प्रियम्बद प्रभाकर सिदो कान्हु उच्च विद्यालय रघुनाथपुर, सेजल हिम्मतसिंहका सिदो कान्हु उच्च विद्यालय रघुनाथपुर, बनमाली साहा $2 जिला स्कूल दुमका, संदीप सेन एम जी इन्टर काॅलेज रानेष्वर, लक्ष्मी मित्तल होली चाईल्ड स्कूल, एरोम अनीष $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय दुमका को सम्मानित किया। इस अवसर पर डाॅन बास्को की दृष्टि मिश्रा, संत जोसेफ स्कूल की ऋत्विक बन्दोपाध्याय, प्रकाष कुमार साह बाल भारती, मिथुन मंडल राजकी उच्च विद्यालय कड़हरबिल सहित अनेक विद्यालयों के टाॅपरों को सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर जिन विद्यालयों ने जिला में टाॅपर छात्र प्रदान किया उन विद्यालय प्रधानों को भी सम्मानित किया गया जिनमंे $2 जिला स्कूल के प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता, सिदो कान्हु उच्च विद्यालय रघुनाथपुर के निदेषक प्रदीप्तो मुखर्जी, $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के प्राचार्य बाल्मिकी सिंह, एमजी इन्टर काॅलेज के प्राचार्य बी बी साहा, होली चाईल्ड स्कूल के प्राचार्या की प्रतिनिधि स्मिता आनन्द को भी सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर जिला षिक्षा पदाधिकारी को जिला के उत्कृष्ट प्रदर्षन के लिए विषेष रूप से सम्मानित किया गया। उपायुक्त को उनके प्रेरक उद्बोधन के लिए उप निदेषक जनसम्पर्क ने स्मृति चिन्ह् प्रदान किया।    
उप निदेषक जनसम्पर्क ने बताया कि जिले के सभी विद्यालयों के प्रथम स्थान पाने वाले पाने वाले को सम्मान पत्र एवं ट्राॅफी भी तैयार है जिसे जिला षिक्षा पदाधिकारी द्वारा अगली तारीख तय कर दिया जायेगा।  
जीवानन्द यादव के मंच संचालन में आयोजित कार्यक्रम में करूण राय, षिषिर कुमार घोष, अनंतलाल खिरहर, शुद्धोजीत चटर्जी, नीतु भारती, अनिल कुमार तिवारी, संजय कुमार सिन्हा, डाॅ सत्येन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे। 






                 

No comments:

Post a Comment