Saturday, 24 June 2017

दुमका, 24 जून 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 303

जिला के सभी थाना में आज मनाया गया थाना दिवस। विधि व्यवस्था पर राज्य सरकार के निदेष के आलोक में दुमका जिला के उपायुक्त के समक्ष यह निर्णय हुआ था कि सभी थाना में प्रत्येक माह के दूसरे और चैथे शनिवार को थाना दिवस मनाया जायेगा। दुमका नगर थाना में आज इसका उद्घाटन एसडीएम दुमका जय प्रकाष झा ने किया। इस अवसर पर दुमका के पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने अपने संदेष में कहा कि थाना डरने की जगह नहीं है। नागरिक अपनी समस्याओं के साथ थाना में आयें और थाना में उनकी समस्या को सहजता और सौम्यता से पुलिस सुनेगी। समस्या के निदान के लिए वास्तविक पहल की जायेगी। बड़ी संख्या में शहरी और ग्रामीण नागरिकों ने थाना में पहुंचकर अपनी समस्या को रखा। जिनमें से नगर थाना दुमका में 25 मामलों का निराकरण किया गया। नागरिकों ने कहा कि इस पहल से पुलिस हमारी मित्र और मार्गदर्षक की भूमिका में दिख रही है। 





No comments:

Post a Comment