Wednesday, 7 June 2017

दुमका, 07 जून 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 286
समाहरणालय सभा कक्ष में दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला कार्यकारणी समिति की बैठक की गई। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी उद्यमी अपने उद्योग से संबंधित समस्या का उचित अभ्यावेदन दे सकते है। उपायुक्त ने कहा कि समिति के द्वारा आपत्तियों का निराकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अबतक सात मामले उद्योग स्थापना हेतु जमीन अधियाचना के लिए प्राप्त हुआ है। बैठक में उपस्थित लोगों को उपयुक्त ने बताया कि जमीन के लिए प्रबंध निदेषक जेरेडा रांची को आवेदन पत्र समर्पित करें।ं उन्होंने कहा कि सिंगल विण्डो सिस्टम के द्वारा उद्योग स्थापित करने के लिए दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर जिला अग्रणी प्रबंधक इलाहाबाद बैंक दुमका द्वारा वित्त पोषण के संबंध में आष्वासन दिया गया।  
बैठक में दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के अलावा वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र रमेष प्रसाद गुप्ता, क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रदूषण नियंत्रण कार्यायल, जिला योजना प्रभारी पदाधिकारी दिलेष्वर महतो, श्रम अधीक्षक हेमकृष्ण दास, अग्रणी जिला प्रबन्धक इलाहाबाद बैंक आई पी कुजूर, जिला खानन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment