Tuesday 6 June 2017

दुमका, 05 जून 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 282 
सरकारी दबाव मे नहीं, समाज के दबाव में काम करें...
राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका
पंचायत राज सषक्तीकरण एवं पंचायत सचिवालय का क्रियान्वयन को लेकर इंडोर स्टेडियम दुमका में दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के अध्यक्षता में एक कार्यषाला का आयोजन किया गया। इस कार्याषाला में दुमका जिला के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, मुखिया, पंचायत सचिव एवं मनरेगा कर्मी आदि उपस्थित थे। कार्याषाला को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि विकास की किरण समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहँुचाने के लिए आपसबो की भागीदारी बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर के सभी योजनाओं की समीक्षा स्वंय करे ताकि सरकार के योजनाओं का लाभ जरुरतमंदो को मिल सके। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवालय पंचायत के विकास का मुख्य केन्द्र है। जबतक पंचायत सचिवालय दुरस्त नही होगा तबतक पंचायत का विकास सही तरीके से नही हो सकता। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारी एवं पंचायत के प्रतिनिधियों से कहा कि अपने काम से अपनी पहचान बनाये। आप ऐसा काम करे की पंचायत के लोग आपकों कभी भूल न पायें। लोगो की जरुरत को समझे, समाज के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि सरकारी दबाव में नही समाज के दबाव में काम करें। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर समितियों का गठन हो चुका है बेहतर होगा कि समितियों के निर्णय पर ही कार्य करे तभी विकास दिखेगा। उन्होंने कहा कि वर्षा की शुरुआत हो चुकी है पिछले वर्षो से इस वर्ष अधिक वर्षा होने की संभवना है। इस लिए ससमय सभी किसानों को बीज एवं उवर्रक उपलब्ध करायें।
कार्याषाला को सम्बोधित करते हुए उप विकास आयुक्त शषि रंजन ने प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना के कार्यन्वयन के बारे में बताया एवं आवास योजना में ग्राम पंचायतों की भूमिका के बारे विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस योजना से हर जरुरतमंदो को फायदा होगा। हमारी पूरी कोषिष है कि जल्द से जल्द विकास कार्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहंुचे ताकि सरकार पर आम जनता का विष्वास बना रहे।
कार्याषाला को सम्बोधित करते हुए पंचायती राज पदाधिकारी षिवनरायण यादव ने पंचायत के सभी कार्यो की महत्वपूर्ण जानकारी उपस्थित लोगों को दी।
इस अवसर पर दुमका उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त शषिरंजन, जिला परिषद अध्यक्ष जोयेस बेसरा, उपाध्यक्ष आसीम मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी जयप्रकाष झा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी षिवनरायण यादव, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल 1 के कार्यपालक अभियंता सुधाकान्त झा, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल 2 के कार्यपालक अभियंता के के वर्मा, जिला श्रम अधीक्षक हेम कृष्ण दास, परियोजना निदेषक आत्मा देवेष कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चन्द्रषेखर पाण्डेय, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी मुखिया एवं सभी पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे।





No comments:

Post a Comment