Monday, 12 October 2020

दिनांक-10 अक्टूबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-829

 दिनांक-10 अक्टूबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-829


जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी के दिशा-निर्देशानुसार जिला में मतदाताओं को मतदान करने के प्रति प्रेरित करने के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज महिला कॉलेज दुमका में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपायुक्त राजेश्वरी बी सहित जिले के अन्य पदाधिकारी एवं महिला कॉलेज की प्रधानाचार्य ने पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुवात की। इस दौरान कॉलेज में उपस्थित छात्राओं को मतदान के प्रति प्रेरित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने कहा कि हमारा देश का लोकतंत्र दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। हमे इस लोकतंत्र के त्योहार में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना है। उन्होंने कहा कि योग्य एवं छुटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वा ले। कोई भी व्यक्ति जिनका उम्र 18 वर्ष पूरा हो चुका है,वे अपने-अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित होकर मतदाता सूची में जोड़ने हेतु प्रपत्र-6 भरकर जमा कर सकते हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि दुमका विधानसभा उप चुनाव को ध्यान में रखते हुए हर मतदाता 3 नवंबर को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए अपने घर से निकलकर पहले मतदान करें,उसके बाद ही जलपान करें।उन्होंने कहा लोकतंत्र में इससे बड़ा कोई त्यौहार नही है।आपको मत देने का अधिकार मिला है।अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।इसे अवकाश का दिन नहीं समझे।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि कई बार लोग जागरूकता के आभाव में मतदान करने नहीं जाते हैं।अपने आस पास के लोगों को भी 3 नवंबर को मतदान करने के लिए अवश्य प्रेरित करें। 


जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दुमका राजेश्वरी बी ने कहा कि सी-विजिल एप दुमका विधानसभा उप चुनाव को पारदर्शी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। चुनाव के दौरान यदि कोई व्यक्ति आचार संहिता का उल्लंघन करता नजर आता है तो इस एप के माध्यम से शिकायत की जा सकेगी। चुनाव के दौरान मतदाता को शराब, धन या किसी अन्य चीजों की लालच देने वाले अब बच नहीं पाएंगे। अभी तक आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों की मॉनिटरिंग चुनाव आयोग व जिला प्रशासन ही करते थे, अब हर व्यक्ति इस पर नजर रख सकेगा। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने सी-विजिल एप लाॅन्च किया है।इसके जरिए कोई भी व्यक्ति आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों की शिकायत कर सकेगा।शिकायत प्राप्त होते ही निर्धारित समयावधि में नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।उन्होंने कहा कि अब तक सी विजिल एप के माध्यम से एक भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।


इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया जिसकी शुरुआत जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने कॉलेज में उपस्थित छात्राओं से कराया। इन छात्राओं की उम्र 18 वर्ष से अधिक थी जिन्हें पहली बार लोकतंत्र में अपना योगदान देने का अवसर प्राप्त होने वाला था। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र की मजबूती के लिए दुमका उप चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता को सुनिश्चित बनाना है। इस अवसर पर महिला कॉलेज की प्रधानाचार्य ने भी अपनी बात रखी और सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में स्वीप के वरीय पदादिकारी सह प्रशिक्षु आईएएस दीपक दुबे, प्रशिक्षु आईएफएस, जिला के वरीय अधिकारीगण सहित स्वीप के सदस्य सुधाकर केशरी, राजीव कुमार व अन्य उपस्थित थे।



कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075









No comments:

Post a Comment