दिनांक- 16 अक्टूबर 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-864
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 10-दुमका विधानसभा उप चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक देवदत्त शर्मा ने मसलिया प्रखंड के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी एवं बूथ प्रभारी पूरी लगन एवं जिम्मेदारी के साथ चुनाव कार्य को संपादित करें। समय का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। कहा कि सभी मतदान केंद्र में बिजली, पानी, शौचालय, रैंप आदि की सुविधाएं हो। मतदान के दौरान कोविड-19 का विशेष ध्यान रखा जाए। आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन अक्षरश: होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों को बेहतर प्रशिक्षण, ईवीएम व वीवीपैट की जांच एवं रखरखाव के साथ ही विधि व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के उपरांत सामान्य प्रेक्षक द्वारा मतदान केंद्रों की भौतिक स्तिथि पर संतोष व्यक्त किया गया।
बूथों के निरीक्षण के दौरान अरविंद कुमार ओझा अंचलाधिकारी,मसलिया एवं अन्य उपस्थित थे।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment