दिनांक- 16 अक्टूबर 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-865
10 दुमका (अ.ज.जा) विधानसभा उप चुनाव के नामांकन के आखिरी तिथि को कुल 8 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। दुमका विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 13 प्रत्याशीयों द्वारा नॉमिनेशन किया गया है। 17 अक्टूबर 2020 को नामांकन की स्क्रूटनी किया जाएगा। 19 अक्टूबर 2020 को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है। 3 नवंबर को मतदान एवं 10 नवंबर 2020 को मतगणना है।
नामांकन की अंतिम तिथि 16.10.2020 को नामांकन किये गए प्रत्याशियों के नाम:-
=====================================================
1)माईकल हेम्ब्रम-निर्दलीय
2)प्रदीप टुडू-निर्दलीय
3)सूर्य सिंह बेसरा-जेपीपी
4)मुकेश कुमार देहरी-निर्दलीय
5)संजय टुडू-निर्दलीय
6)जगरनाथ पुजहर-निर्दलीय
7)सुनीता मुर्मू-निर्दलीय
8)देबू देहरी-जेकेकेपी
10-दुमका विधानसभा उप चुनाव के लिए नामांकन किये गए प्रत्याशियों के नाम:-
===============================================
1)बसंत सोरेन- झारखंड मुक्ति मोर्चा
2)लुईस मरांडी-भाजपा
3) दुलाङ मरांडी- एपीआई
4) बाबुधन मुर्मू-निर्दलीय
5) प्रदीप टुडू-निर्दलीय
6)संजय टुडू-निर्दलीय
7)मुकेश कुमार देहरी-निर्दलीय
8) श्रीलाल किस्कु-निर्दलीय
9)माईकल हेम्ब्रम-निर्दलीय
10)सूर्य सिंह बेसरा-जेपीपी
11)जगरनाथ पुजहर-निर्दलीय
12)सुनीता मुर्मू-निर्दलीय
13)देबू देहरी-जेकेकेपी
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment