दिनांक- 16 अक्टूबर 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-866
स्वास्थ्य शिविर से मतदान केंद्र तक
स्वीप कोषांग द्वारा दुमका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दुमका प्रखंड के बंदरजोड़ी पंचायत एवं मसलिया प्रखंड के रांगा पंचायत में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में एक हजार से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह प्रशिक्षु आईएएस दीपक कुमार दुबे ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह हम सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते है उसी तरह देश के लोकतंत्र की मजबूती के लिए हम सभी को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुमका विधानसभा उप चुनाव के लिए आगामी 03 नवंबर को मतदान होगा जिसमें न केवल हम अपने मताधिकार का प्रयोग करें बल्कि हम सभी अपने परिवार और आस-पास के सभी लोगों को मतदान का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। आपका एक वोट बहुत ही बहमूल्य है किसी कीमत पर इसे व्यर्थ में नहीं जाने दें।वोट करना आपका अधिकार है।आपका अधिकार कोई भी आपसे नहीं छीन सकता है। आपका एक वोट देश, राज्य, जिला, समाज को सशक्त करने का कार्य करेगा।उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक बनें।जागरूक होकर अपने आस पास के लोगों को जागरूक करने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि निर्भीक होकर स्वस्थ होकर स्वतंत्र होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें अपने आसपास के लोगों को भी यह जानकारी दें। इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में आम जनों ने अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जांच करवायी।जरूरतमंद मरीजों के बीच निःशुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया। शिविर में लोगों के ब्लड प्रेशर, शुगर, बीपी, हीमोग्लोबिन, रक्त जांच की गई। इस अवसर पर स्वीप कोषांग के सुधाकर केसरी, राजीव रंजन व अन्य उपस्थित थे।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment