दिनांक- 18 अक्टूबर 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-879
10-दुमका (अ.ज.जा) विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर समाहरणालय सभागार में सामान्य प्रेक्षक देवदत्त शर्मा, व्यय प्रेक्षक राकेश कुमार तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में सभी कोषांगों के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। प्रेक्षकों ने चुनाव को लेकर जिले में अबतक हुई तैयारियों व कार्रवाईयों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। सामान्य प्रेक्षक देवदत्त शर्मा ने कहा कि हर हाल में स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराना है। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करें। सभी सीमाओं पर चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया गया। कहा गया कि हर प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखें। वाहनों की सघन तलाशी लें। अधिक राशि मिलने पर जब्त करें और आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने बूथों पर कोरोना से सुरक्षा को लेकर उठाए जा रहे कदमों की जानकारी ली। कहा गया कि मतदान केन्द्रों पर हेल्प डेस्क सेंटर, बायो मेडिकल वेस्टेज कलेक्शन, थर्मल स्क्रीनिग, सैनिटाइजेशन, मास्क का उपयोग, शारीरिक दूरी हेतु मार्किंग, पीपीई कीट की व्यवस्था, आवश्यक दवा हर हाल में उपलब्ध करना सुनिश्चित करें। बताया गया कि सभी मतदान केन्द्रों पर माइक्रोप्लान के अनुसार पंचायतवार बायोमेडिकल योजना तैयार किया गया है।
व्यय प्रेक्षक राकेश कुमार ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि राजनीतिक दलों की सभा एवं अन्य स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाये। आयोजनों पर उनके द्वारा किए जा रहे व्यय के पूरे ब्यूरो पर नजर रखी जाए। व्यय प्रेक्षक ने जिले में गठित एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी एवं वीवीटी टीम को विशेष सर्तकता के साथ कार्य करने का निदेश दिया गया। इस दौरान उन्होंने एफएसटी हेतु बनाए गए चेकनाका पर पदस्थापित टीम, पुलिस बलों की संख्या उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने निदेश दिया कि जांच के क्रम किसी को परेशानी नहीं हो इसका पूरा पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने व्यय की विहित रजिस्टर में संधारण के संबंध में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
कोषांगों की कार्य प्रगति की हुई समीक्षा..
प्रेक्षकों ने चुनाव को लेकर गठित कोषांगों के कार्य प्रगति की भी समीक्षा की। विधि-व्यवस्था कोषांग, व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग, सी-विजिल, जिला नियंत्रण कक्ष, पीडब्लूडीएस, मतगणना केन्द्र, आदि के बारे में उन्हें विस्तार से बताया गया। प्रेक्षकों ने कहा कि मतदान से पूर्व सारी तैयारियां रहे। वोटरों को जागरूक करने के लिए हर दिन अभियान चलाएं। कोई भी मतदाता अपने मतदान से वंचित न रहें।
बैठक के दौरान निर्वाची पदाधिकारियों ने बूथ लिस्ट, इलेक्टरल रोल, काउंटिग एजेंट, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन आदि के संबंध में विस्तार से प्रेक्षकों को अवगत कराया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा, उप विकास आयुक्त संजय सिंह, प्रशिक्षु आईएएस, अपर समाहर्त्ता,अनुमंडल पदाधिकारी समेत सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment