Friday, 2 October 2020

दिनांक- 2 अक्टूबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-776 याद रहे...3 नवंबर को सबसे पहले मतदान-फिर कोई काम...

 याद रहे...3 नवंबर को सबसे पहले मतदान-फिर कोई काम...


दिनांक- 2 अक्टूबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-776



151वीं गांधी जयंती के शुभ अवसर पर गांधी मैदान दुमका में उपायुक्त राजेश्वरी बी सहित अन्य पदाधिकारियों ने गांधी जी के प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर समाहरणालय सभागार में कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में उपायुक्त राजेश्वरी बी, उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, प्रशिक्षु आईएएस, आइटीडीए निदेशक, अनुमंडल पदाधिकारी समेत जिले के वरीय पदाधिकारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यापर्ण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जीवन भर निश्वार्थ भाव से देश की सेवा की। उनका जीवन तथा उनके कार्य हम सभी के लिए प्रेरणादायी है। हमें उनकी जीवनी तथा आदर्शों को आत्मसात करने की आवश्यकता है।

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जिलेवासियों से देश,राज्य एवं जिले के विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य करने की अपील की ताकि हमारा देश विकास के पथ पर आगे बढ़े। इस अवसर पर जिले के वरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।



कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075







No comments:

Post a Comment