याद रहे...3 नवंबर को सबसे पहले मतदान-फिर कोई काम...
दिनांक- 2 अक्टूबर 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-778
अंचल अधिकारी ने बीएलओ के साथ की बैठक...दिए कई आवश्यक दिशा निदेश...
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दुमका राजेश्वरी बी के निर्देश पर अंचल अधिकारी दुमका सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी सागरी बराल ने 10 दुमका (अ.ज.जा) विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी बीएलओ के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिया कि वैसे मतदान केंद्र जहां पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा हो,वैसे मतदान केंद्र को चिन्हित करते हुए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।उन्होंने कहा कि दुमका प्रखंड में कुल 39 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं।इन सभी मतदान केंद्रों की जानकारी संबंधित मतदाताओं को रहे। ताकि मतदान की तिथि को उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो। सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं निश्चित रूप से उपलब्ध रहे।इसे ध्यान में रखते हुए सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण करें तथा वैसे मतदान केंद्र जहां न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है उन्हें चिन्हित करते हुए जल्द से जल्द न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को भी चिन्हित करने का कार्य करें जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है लेकिन उनका नाम अब तक मतदाता सूची में नहीं है। वैसे लोगों से फॉर्म 6 भरा कर जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई की जाए ताकि हर एक योग्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment