Monday, 19 October 2020

 दिनांक-18 अक्टूबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-875


मेरा वोट मेरा अधिकार


वोट करेगा दुमका


याद रहे .....3 नवंबर को सबसे पहले मतदान - फिर कोई काम


दुमका विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत आज साइकिल रैली का आयोजन किया गया। स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह प्रशिक्षु आईएएस दीपक कुमार दुबे ने बताया कि दुमका में उपचुनाव 3 नवंबर को आयोजन होने जा रहा है जिसके लिए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आज साइकिल रैली डीसी चौक से निकलकर शहर के मुख्य मार्ग होते हुए सर्किट हाउस में समाप्त हुई। साइकिल रैली का नेतृत्व खुद स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह प्रशिक्षु आईएएस दीपक कुमार दुबे ने किया।


इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रशिक्षु आईएएस ने हर मतदाता के वोट की कीमत को बहुमूल्य करार दिया। उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं को 3 नवंबर को होने वाले मतदान में अवश्य भाग लेना चाहिए। इस दौरान उन्होंने लोगों को मास्क की अहमियत भी समझाया। साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करना एवं लोगो को बताना कि जिला प्रशासन द्वारा कॉरोना को ध्यान में रखकर इस बार का उप चुनाव कराया जा रहा है जिसमें मास्क एवं सामाजिक दूरी का प्रयोग किया जाएगा। साथ ही लोगो से अपील की गई की निर्भीक होकर मतदान करे एवं इस महापर्व का हिस्सा बने। प्रशिक्षु आईएएस ने बताया कि स्वीप कोषांग दुमका द्वारा प्रतिदिन मतदाता जागरूकता संबंधित गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। जिसके तहत गतिविधि कैलेंडर भी तैयार की गई है। साइकिल रैली का उद्घाटन उप विकास आयुक्त, स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी दीपक दुबे एवं डीसीएलआर मनीष कुमार लकड़ा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस मौके पर स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकरी सुधाकर केशरी,राजीव रंजन, अमित कुमार एवं प्रवीण कुमार, सरोज बाजपाई और स्काउट गाइड के बच्चे शामिल हुए।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075


No comments:

Post a Comment