दिनांक-18 अक्टूबर 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-876
10 दुमका विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर समाहरणालय सभागार में सामान्य प्रेक्षक देवदत्त शर्मा की उपस्थिति में सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी द्वारा विशिष्ट बिदुओं पर जानकारी साझा की गई। सभी मतदान केंद्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि दुमका विधानसभा क्षेत्र में निर्भीक और शांतिपूर्ण मतदान कराने की दिशा में सक्रिय प्रयास किए गए हैं। बताया गया कि जिले में कुल 368 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस बार के चुनाव में विधानसभा क्षेत्र के कुल 250720 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। विधानसभा उपचुनाव में 46 सेक्टर बनाये गए है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने कहा कि विधानसभा उप चुनाव में सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर अफसर की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरी गंभीरता से निर्वाचन आयोग द्वारा दिए दिशा निर्देशों के अनुसार ही कार्य करना सुनिश्चित करें। सामान्य प्रेक्षक देवदत्त शर्मा ने सेक्टर पदाधिकारियों को जानकारी दी कि उन्हें कौन-कौन से कार्य करने हैं। सेक्टर पदाधिकारियों को अपने आवंटित मतदान केन्द्रों के क्षेत्रों में भ्रमण करते रहने का भी निर्देश दिया। साथ ही मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है या नहीं इसका भी जायजा लेते रहने को कहा। विधि-व्यवस्था से संबंधी सूचनाएं भी संग्रह करने को कहा। प्रेक्षक ने सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आवश्यक सूचना संग्रह कर इससे निर्वाची पदाधिकारी व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त को अवगत कराएं। ताकि जरुरत महसूस होने पर इनके स्तर से आवश्यक कार्रवाई की जा सके। बैठक में पुलिस अधीक्षक अंबर लाकड़ा, उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, अपर समाहर्ता, निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, प्रशिक्षु आईएएस सहित जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी एवं दुमका विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित थे।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment