Monday, 19 October 2020

 दिनांक- 18 अक्टूबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-877


24×7 एक्टिव है कंट्रोल रूम...


कोई भी-कभी भी,कंट्रोल रूम के माध्यम से कर सकते हैं शिकायत...


उप चुनाव को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है मोबाइल और लैंडलाइन नंबर...


10 दुमका (अ.ज.जा)विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के सफल संचालन एवं निर्वाचन संबंधी विभिन्न कार्यों को ससमय सुचारू रूप से संचालित करने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष दुमका में हेल्पलाइन जन शिकायत कोषांग का गठन किया गया है।


विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के दौरान आमजन से शिकायत प्राप्त करने हेतु दो मोबाइल नंबर तथा एक लैंडलाइन नंबर जारी किया गया है।


कोई भी व्यक्ति 7903023351,7979899442 तथा लैंडलाइन नंबर 06434-236313 पर कॉल कर किसी भी प्रकार की शिकायत तथा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075


No comments:

Post a Comment