याद रहे...3 नवंबर को सबसे पहले मतदान-फिर कोई काम...
दिनांक- 3 अक्टूबर 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-781
10 दुमका (अ.ज.जा) विधानसभा उप चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दुमका राजेश्वरी बी ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया एवं उपस्थित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निदेश भी दिए। उन्होंने कहा कि 3 नवंबर, मतदान के दिन मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो,इसका ध्यान रखा जाय।मतदान केंद्र पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं निश्चित रूप से उपलब्ध रहे।कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जो निदेश दिए गए उसका अक्षरसः पालन किया जाय।उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनर के साथ साथ सैनिटाइजर भी उपलब्ध रहे।पिछले चुनाव में जो भी कमियां उसे पहले ही दूर कर लिया जाय ताकि मतदाताओं को मतदान के दिन किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुँचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका विशेष ख्याल रखें।वैसे मतदान केंद्र जहां रैंप की व्यवस्था नहीं है उन मतदान केंद्रों को चिन्हित करते हुए जल्द से जल्द व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की मतदाताओं से अपील...
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दुमका राजेश्वरी बी ने मतदाताओं से अपील की है कि दुमका विधानसभा उप चुनाव को ध्यान में रखते हुए हर मतदाता 3 नवंबर को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए अपने घर से निकलकर पहले मतदान करें,उसके बाद ही जलपान करें।उन्होंने कहा लोकतंत्र में इससे बड़ा कोई त्यौहार नही है।आपको मत देने का अधिकार मिला है।अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।इसे अवकाश का दिन नहीं समझे।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि कई बार लोग जागरूकता के आभाव में मतदान करने नहीं जाते हैं।अपने आस पास के लोगों को भी 3 नवंबर को मतदान करने के लिए अवश्य प्रेरित करें।
इस अवसर पर जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment