याद रहे...3 नवंबर को सबसे पहले मतदान-फिर कोई काम...
दिनांक- 3 अक्टूबर 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-782
10 दुमका(अ.ज.ज) विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर स्वीप के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता रथ दुमका विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेगा। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता रथ द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के साथ मतदान करने के लिए लोगो को जागरूक किया जाएगा। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए मतदाता मतदान करने के लिए मास्क पहनकर मतदान केंद्र पर आएं।मतदान केंद्र पर सामाजिक दूरी का पालन करें। ताकि वे कोविड-19 के बचाव के नियमों का पालन करते हुए निर्भीक होकर मतदान कर सकें।स्वीप के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को कोविड-19 के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है लेकिन उनका नाम मतदाता सूची में अब तक नहीं है,वह फॉर्म 6 भर कर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा ले और अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है। उपायुक्त ने बताया की इस तैयारी से यह पता चलता है कि प्रशासन कितना कटिबद्ध है और उप चुनाव के प्रति कितनी संवेदनशील है। उन्होंने कहा की इस बार बहुत से मजदूर बाहर से आए हैं उन लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment