Thursday, 1 October 2020

दिनांक- 30 सितंबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-767

 दिनांक- 30 सितंबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-767



10-दुमका (अ.ज.जा) विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में गठित कोषांगो के साथ निर्वाचन संबंधी समीक्षात्मक बैठक की गई। 

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि चुनाव के सफल संचालन हेतु आप सभी को जो दायित्व दिए गए है, उसका ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे। सभी कर्मी चुनाव आयोग के अहम हिस्सा हैं। मतदान के सफल संचालन में हर व्यक्ति का कार्य महत्वपूर्ण है। पूरी व्यवस्था में प्रत्येक व्यक्ति की अहम भूमिका है। जिला के कर्मियों को जिस कार्य हेतु प्रतिनियुक्ति की गई हो वे अपनी पूरी ईमानदारी, मेहनत, लगन एवं पूरी पारदर्षिता के साथ अपने कार्य करेंगे। 

उन्होंने कहा कि पिछली बार के चुनाव में जिस भी क्षेत्र में सबसे कम मतदान हुआ है, उस क्षेत्र को चिन्हित कर वहाँ अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए, साथ ही लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जाए। गठित टीमों के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाए। इस प्रशिक्षण में अपने कार्य के दौरान क्या करना हैं और क्या नहीं करना है इसकी जानकारी भी भली भांति दी जाएगी। 

उपायुक्त ने कहा कि यह सभी टीम वाट्सएप्प ग्रुप का निर्माण करे तथा सूचनाओं का आदान प्रदान शीघ्रता से करेंगे। एक दूसरे के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेंगे। उपायुक्त ने कहा कि चुनाव के दौरान इस्तेमाल होने वाले वाहनों का विवरणी तैयार कर लें, ताकि वाहनों का अधिग्रहण ससमय किया जा सके। 

उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी दुमका एवं मसलिया को निर्देश दिया है कि 10-दुमका (अ.ज.जा)उप विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट बनाकर दें। निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत प्रत्येक मतदान केंद्रों का स्वयं निरीक्षण करें एवं सभी मतदान केंद्रों में पेयजल,शौचालय,रैंप,विद्युत,चार्जिंग पॉइंट की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि विद्यालय भवनों के शौचालयों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। निर्वाचन कार्य को सुगमता पूर्वक संपन्न कराने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। पिछले चुनाव में जो भी शिकायत प्राप्त हुई थी उसकी तैयारी पहले से ही कर ली जाए। उन्होंने कहा कि मॉडल मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था होनी चाहिए। कोविड-19 का ध्यान रखते हुए बूथ को डेकोरेटिव बनाये। पर्याप्त मात्रा में फोर्स की व्यवस्था कर ली जाए। उपायुक्त ने कहा कि पॉलिटिकल पार्टी की मौजूदगी में ईवीएम रेंडमाइजेशन किया जाएगा। स्वीप कार्यक्रम के दौरान लोगों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। 80 से अधिक एवं पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध है। लेकिन मतदान केंद्र पर 60 से अधिक वाले लोग भी आएंगे, उनके लिए पीडब्ल्यूडी कोषांग पहले से पूरी तैयारी कर ले,ताकि उन्हें मतदान केंद्र तक आने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। 

उन्होंने कहा कि विधानसभा उपचुनाव 2020 में चुनाव संबंधित किसी प्रकार की जानकारी हेल्पलाइन नंबर 1950 से प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष के मोबाइल संख्या 7979899442 एवं 7903023351 पर 24×7 कर्मी प्रतिनियुक्त रहेंगे। 

बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, प्रशिक्षु आईएएस दीपक दुबे, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी,उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment