Wednesday 30 December 2020

दिनांक-30 दिसंबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1185

 दिनांक-30 दिसंबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1185


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि कुल 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित  पाए गए हैं। अब तक दुमका जिला में कुल 1374 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। वर्तमान में कुल 13 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।


उपायुक्त ने लोगों से अपील कि है कि बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलें। अपने घर से अनावश्यक बाहर नहीं निकलें एवं अफवाहों से दूर रहें। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, सामाजिक दूरी का पालन करें एवं हमेशा मास्क का उपयोग करें।


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075


दिनांक-30 दिसंबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1184

 दिनांक-30 दिसंबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1184


सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन द्वारा विभागवार लोकार्पित योजनाओं की संक्षिप्त विवरणी...


1.

झारखण्ड राज्य कृषि ऋण माफी योजना...


राज्य में लगभग 38 लाख किसान हैं,जो लगभग 38 हेक्टेयर भूमि पर खेती करते है। इस योजना के लाभूक झारखण्ड राज्य के सभी रैयत/गैर रैयत होंगे, जो झारखण्ड राज्य स्थित किसी भी बैंक से फसल अल्पावधि ऋण (के0सी0सी0) के लिए हो। इस योजना में 31.03.2020 तक के मानक फसल ऋण बकाया खातों में रू 50,000/- तक की बकाया राशि माफ की जायेगी। इस योजना का कार्यान्वयन प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) के माध्यम से होगा। इस योजना में एक परिवार के एक ही सदस्य को लाभ मिलेगा, जिसका सत्यापन किसी भी प्रकार के राशन कार्ड से किया जा सकेगा।आवेदन के लिए आवेदक से 1.00 रुपये  सेवा शुल्क के रूप में प्राप्त किया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत 9 लाख व्यक्ति लाभान्वित होंगे, जिसमें सन्निहित राशि दो हजार करोड़ रूपये मात्र होगी।


मरङ गोमके जयपाल सिंह मुण्डा पारदशीय छात्रवृत्ति योजना...


झारखण्ड के युवाओं को विश्वस्तरीय शिक्षा के अवसर प्रदान करने हेतु अनुसूचित जनजाति,अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा मरड गोमके जयपाल सिंह मुण्डा पारदेशीय छात्रवृति योजना, 2020 संचालित की जायेगी।

योजना का उद्देश्य प्रत्येक वर्ष अनुसूचित जनजाति के अधिकतम 10 (दस) प्रतिभावान छात्र/छात्राओं को चयनित कर युनाईटेड किंडगम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन एण्ड नॉर्थन आयरलैंड में अवस्थित चयनित विश्वविद्यालयों/ संस्थानों में चयनित कोर्स में उच्च स्तरीय शिक्षा यथा मास्टर्स (Masters) (M.Phil) Full degree program ग्रहण करने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।योजना अंतर्गत Anthropology/Sociology, Agriculture, Art and Culture, Climate Change,Development studies & Allied such as governance & Development, Economics, Education आदि विषयों में छात्र/छात्राओं को अध्ययन हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जायगी।


3. 

झारखण्ड कॉरपोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी पॉलिसी (CSR) 2020...


झारखण्ड में काम करने वाले निजी तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) को झारखण्ड राज्य के सर्वांगीण विकास में भागीदार बनाते हुए CSR योगदान की वृद्धि और उसका प्रभावी तरीके से उपयोग किया जाएगा। नए नीति के अंतर्गत झारखण्ड CSR अर्धारिटी का स्थापना किया गया है।

इसके तहत राज्य सरकार सामाजिक कल्याण के लिए प्रोजेक्टस की सूची बनाएगी, जो झारखण्ड के

पिछड़े हुए क्षेत्रों में विकास लाने में मदद करेगी। इन क्षेत्रों में पोषण शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार सृजन,खेल-कूद जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर जोर दिया जाएगा।


4

झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना...


इस अवधारणा के साथ सार्वजनिक धन और किसानों के कल्याण दोनों को सुरक्षित रखने के लिए राज्य सरकार द्वारा झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना (JRFRY) के नाम से एक नई योजना की स्वीकृति दी गई है। यह योजना मुख्य रूप से किसी भी प्राकृतिक आपदा और प्राकृति दुर्घटनाओं के

कारण फसल क्षति की स्थिति में कृषकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सकेगी।वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 में इस योजना अंतर्गत 100.00 करोड़ हेतु दिये जाने का

प्रावधान है।


5

झारसेवा अभियान का शुभारम्भ...


सेवा देने की गारंटी अधिनियम के तहत् अधिसूचित प्रदायी 331 सेवाओं का ससमय उपलब्ध कराने के प्रावधान किए गये हैं। इस अधिनियम के अंतर्गत अधिसूचित प्रदायी सेवाओं को नियत समय-सीमा में निष्पादित किया जाना अनिवार्य है।

सेवा देने गारंटी अधिनियम अंतर्गत अधिसूचित प्रदायी सेवाओं का निश्पादन लंबित रहने का मामला सरकार के संज्ञान में था। उक्त क्रम में झारखण्ड सेवा देने गारंटी अधिनियम 2011 के अंतर्गत अधिसूचित प्रदायी सेवाओं को नियत समय में आवेदकों को उपलब्ध कराने हेतु दिनांक 29 दिसम्बर

2020 से “झारसेवा अभियान" प्रारंभ किये जाने की योजना है। अभियान के तहत् 31 जनवरी 2021 तक झारखण्ड सेवा देने गारंटी अधिनियम अंतर्गत अधिसूचित प्रदायी सेवाओं के निष्पादन के लंबित सभी मामलों को निष्पादित कराते हुए 'Zero Pendency सुनिश्चित कराना है तथा उक्त अवधि के पश्चात् 'Zero Pendency की स्थिति बनाए रखने हेतु सघन अनुश्रवण के माध्यम से समयवद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जाना है।


6

181 हेल्पलाईन...


झारखण्ड सरकार राज्य के महिलाओं के सशक्तीकरण हेतु 181 हेल्पलाईन की शुरूआत कर रही है। इस हेल्पलाईन के द्वारा राज्य में किसी भी प्रकार के हिंसा से पीड़ित अथवा अन्य किसी भी परिस्थिति में फंसे महिला को अविलंब सहायता प्रदान किया जाएगा। हेल्पलाईन नंबर 181 एक एकत्रित

हेल्पलाईन है, जो 24x7 चालू रहेगा। इसके माध्यम से पुलिस, मेडिकल, एम्बुलेंस सेवा विधिक सहायता,सखी वन स्टॉप सेंटर से सम्बद्ध करते हुए सहायता प्रदान कराया जाएगा। साथ ही इसके द्वारा महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी।

7.

राज्य के 27 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का डिजिटल लांच एवं निर्मित भवनों का उद्घाटन...


स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अन्तर्गत  27 उत्कृष्ट

विद्यालय (School of Excellence) का शिलान्यास किया जा रहा है। इस 27 विद्यालय के अन्तर्गत सभी जिलों के कम से कम एक विद्यालय को शामिल किया गया है। 27 विद्यालयों पर कुल 120 करोड़ 70 लाख 40 हजार 4 सौ का व्यय प्रस्तावित है। आने वाले दिनों में जिला स्तरीय कुल 80 उत्कृष्ट

विद्यालयों की परिकल्पना की गयी है। राज्य के चयनित 80 जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय को CBSE बोर्ड से सम्बद्ध किया जायेगा। इसके अतिक्ति 325 प्रखण्ड स्तरीय विद्यालय तथा 4091 पंचायत स्तरीय विद्यालयों को अगले 05 वर्षों में आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है।

इन विद्यालयों में सभी आवश्यक मूलभूत संरचना यथा - बेहतर वर्गकक्ष, विज्ञान एवं गणित के प्रयोगशाला कक्ष, संसाधनों से भरपूर पुस्तकालय, स्टेम लैब, विद्यार्थियों के खेलकूद को ध्यान में रखते हुये सभी आवश्यक व्यवस्था को शामिल किया गया है। प्रत्येक विद्यालय में पर्याप्त शिक्षकों की व्यवस्था की जायेगी। इस योजना के अन्तर्गत राज्य के लगभग 4496 विद्यालयों को इसका सीधा लाभ मिलेगा तथा

साथ ही इन आदर्श विद्यालयों को एक प्रेरक विद्यालय के रूप में विकसित किया जायेगा ताकि नजदीकी अन्य विद्यालयों को भी आदर्श विद्यालयों से बहुत कुछ सीखने-समझने का अवसर प्राप्त हो सके तथा राज्य के सभी सरकारी विद्यालय गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण

विकास हेतु स्वयं को प्रयत्नशील रख सके।


8. 

झाखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना...


राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में छूटे हुए लोगों के लिए प्रावधान योजना के अंतर्गत 15 लाख लोगों को मिलेगा लाभ। गरीबों को 1 रूपया प्रति किलो के दर पर 5 किलो चावल प्रति माह मिलेगा। हरे रंग का अलग राशन कार्ड, परिवार के महिला मुखिया के नाम पर दिया जाएगा। आदिम जनजाति

के परिवार, विधवा, परित्यक्ता, असाध्य रोग से ग्रसित और अकेले रहने वाले बुजुर्ग को प्राथमिकता दी जाएगी। छूटे हुए योग्य आवेदकों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है, जिन्हें रिक्त स्थान होने के बाद जोड़ दिया जाएगा। इस योजना हेतु लोगों के चयन के समय, समावेश मानकों की एक विस्तृत सूची बनाई

गयी है, सूची के आधार पर इनका चयन किया गया है और ये सुनिश्चित किया गया है कि सभी पंचायत अथवा वार्ड के सबसे जरूरतमंद व्यक्ति किसी भी हालत में छूटने न पाए।


9

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना...


मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के अंतर्गत राज्य में दूध, मांस एवं अण्डा के उत्पादन में वृद्धि लाकर राज्य को आत्मनिर्भर, ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन के माध्यम से स्वरोजगार सृजन तथा अतिरिक्त घरेलू आमदनी का सृजन करना मुख्य उद्देश्य है। इसके अंतर्गत दो तरह की योजनाएँ है।


पशुपालन प्रक्षेत्र की योजनाएँ

गव्य प्रक्षेत्र की योजनाएँ


पशुपालन प्रक्षेत्र की योजनाओं के तहत् असहाय विधवा औरत/ दिव्यांग/निसंतान दम्पति (जिनका

उम्र कम से कम 50 वर्ष हो) के लिए अनुदान का वास्तविक लागत का 90% जबकि अनुसूचित जनजाति के वैसे लाभूक जिन्हें कल्याण विभाग के माध्यम से इस योजना का लाभ दिया जाएगा. उन्हें इस योजना के वास्तविक लागत का 100% का अनुदान तथा अन्य सभी लाभुकों को वास्तविक लागत

का 50% अनुदान के साथ योजनाओं का लाभ दिया जाना है। उक्त योजनाओं के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 में 45548 लाभुकों का लाभ प्रदान किया जाना है।

गव्य प्रक्षेत्र की योजनाओं के तहत् दो गव्य प्रक्षेत्र की योजना राज्य के ए0पी0एल0/बी०पी०एल0 महिलाओं/महिला एवं स्वय सहायता समूह के सदस्यों को 50 प्रतिशत अनुदान पर छः माह के अंतराल पर एक-एक दुधारू गाय यानि कुल दो गाय उपलब्ध करायी जाएगी। उक्त योजनाओं के तहत् वित्तीय

वर्ष 2020-21 में 9250 लाभुकों को दुधारू गाय वितरण की योजना का लाभ प्रदान किया जाना है। जिसमें कुल सन्निहित राशि 355 करोड़ रूपये मात्र है।


10. 

सार्वभौमिक वृद्ध कल्याण योजना...


पूर्व में मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत् 3 लाख 65 हजार वृद्धों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा था, लेकिन राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से अनेकों योग्य वृद्धों को इसका लाभ नहीं मिलने की शिकायत आ रही थी। अतः सरकार ने इस योजना को सार्वभौमिक रूप देते हुए योजना के लाभ से

100% योग्य वृद्धों को आच्छादित करने का फैसला लिया है। सभी लाभुकों को प्रतिमाह 1000 रूपया बैंक खातों में भेज दिये जाएंगे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक-29 दिसंबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1183

 दिनांक-29 दिसंबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1183


यह सरकार राज्यवासियों की अपनी सरकार है...


-श्री चम्पई सोरेन,परिवहन मंत्री


हेमंत सोरेन सरकार ने अपना शानदार एक वर्ष पूरा किया है। वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान भी जब पूरा देश तथा राज्य में लॉकडाउन लागू था।सभी से संपर्क टूट चुका था,उस वक्त भी हेमंत सरकार सुदूरवर्ती गांव तक हर जरूरी व्यवस्था उपलब्ध कराने का कार्य कर रही थी। यह सरकार राज्यवासियों की अपनी सरकार है।राज्यवासियों के चिंता करना सरकार और मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन की सबसे बड़ी प्राथमिकता है उक्त बातें आउटडोर स्टेडियम में राज्य सरकार के 1 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान परिवहन मंत्री सह अनुसूचित जनजाति,अनुसूचित जाति,अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग श्री चंपई सोरेन ने कहीं।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान राज्यवासियों के लिए हर जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित कराना सरकार की एक बड़ी चुनौती थी,लेकिन सरकार ने इन चुनौतियों का डटकर मुकाबला किया जिसका परिणाम है कि आज चारों ओर राज्य सरकार के कार्यों की प्रशंसा हो रही है। स्वास्थ्य कर्मी प्रशासन ने सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए एक नया आयाम स्थापित किया है।कोरोना काल में जब पूरे देश मे मजदूर सड़क पर थे तब राज्य सरकार ने मजदूरों को हवाई जहाज़,ट्रेन,बस के माध्यम से उनके घर तक पहुचाने का कार्य किया है।राज्य सरकार शिक्षा,स्वास्थ्य,पथ निर्माण,किसानों की आय को बढ़ाने,राज्य की अर्थव्यवस्था को ठीक करने पर कार्य कर रही है।राज्य की स्थापना जिस उद्देश्य से हुई है उसे साकार करने का कार्य सरकार कर रही है।उन्होंने कहा कि झारखंड एक अमीर राज्य है।इसे एक अच्छे नीयत और एक अच्छे सोच से समृद्ध बनाने की जरूरत है।संसाधनों के सही उपयोग से राज्य को देश मे एक अलग पहचाना दिलाने का कार्य किया जाएगा।माननीय मुख्यमंत्री इसी सोच के साथ कार्य कर रहे हैं।


कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने में अगर किसी भी प्रकार की कठिनाई होती है,तो सीधे मुझसे संपर्क करें...


-श्री बसंत सोरेन,विधायक दुमका


इस अवसर पर दुमका विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि राज्य का विकास नहीं चाहने वाले लोग ही सरकार के कार्यों पर सवाल खड़ा करते हैं।उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना काल मे जो भी कार्य किये हैं वह ऐतिहासिक है।कोरोना काल मे भी  सरकार आमजनों तक पहुँची।उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण माननीय मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है।सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य कर रही है। आने वाले समय में महिला इतनी सशक्त होंगी कि महिलाओं को सड़क किनारे हड़िया नहीं बेचना पड़ेगा।सरकार मनरेगा के तहत दीदी बाड़ी योजना चला रही है इस योजना के माध्यम से निश्चित रूप से माताएं बहनें आत्म निर्भर बनेंगी।कुपोषण का शिकार कोई नहीं होगा।आने वाले दिनों में दुमका विधानसभा की सभी माताएं बहने दीदी बाड़ी योजना से जुड़ेंगी।उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाएं जन जन तक पहुचाने का कार्य सरकार कर रही है।कहा कि अगर कल्याणकारी योजना का लाभ लेने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई आती हो तो सीधे मुझसे संपर्क करें।


राज्य सरकार समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध...


-श्री नलिन सोरेन,विधायक शिकारीपाड़ा


इस अवसर पर विधायक नलिन सोरेन ने कहा कि सरकार गठन होने के उपरांत वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप देखने को मिला।कोरोना के कारण विकास की गति कम हुई है लेकिन  जल्द ही सरकार की योजनाएं धरातल पर दिखाई देंगी। सरकार सभी क्षेत्रों में कार्य की योजना तैयार कर रही है। राज्य विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ते रहें इसके लिए सभी को साथ आना होगा सभी को मिलकर कार्य करना होगा।


इस दौरान उपायुक्त ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





दिनांक- 29 दिसंबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1182

 दिनांक- 29 दिसंबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1182


कुल 1 अरब 66 करोड़ 10 लाख 43 हज़ार 900 रुपए के परिसंपत्ति का वितरण किया गया


*माननीय मंत्री अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाती एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण, परिवहन श्री चम्पई सोरेन द्वारा आउटडोर स्टेडियम दुमका में सरकार के प्रथम वर्षगांठ समारोह कार्यक्रम में स्वीकृति पत्र, उद्घाटन, शिलान्यास सहित अन्य सामग्री वितरण किया गया। 188 योजनाओं का शिलान्यास किया गया जिसकी सन्निहित राशि 47 करोड़ 30 लाख 99 हज़ार 900 रुपए है, 23 योजनाओं का उद्घाटन किया गया जिसकी सन्निहित राशि 29 करोड़ 51 लाख 98 हजार है, 30377 लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया जिसकी सन्निहित राशि 89 करोड़ 27 लाख 46 हजार है। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075







दिनांक-29 दिसंबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1181

 दिनांक-29 दिसंबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1181


परम्परागत लोटा पानी से किया गया परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन का स्वागत...

===================================================

विभिन्न विभागों के स्टॉल से लोगों को मिल रही है योजनाओं की जानकारी...

==================================================

पलाश मार्ट एवं मयूराक्षी सिल्क स्टॉल में महिलाओं की दिखी अधिक रुचि...

सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रथम वर्षगांठ समारोह का आयोजन आउटडोर स्टेडियम, दुमका में किया गया। जिसमें भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन का स्वागत पारम्परिक लोटा पानी से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों द्वारा बारी-बारी से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। समारोह स्थल पर एलईडी स्क्रीन में मोरहाबादी मैदान रांची में आयोजित मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण किया गया। समारोह स्थल आउटडोर स्टेडियम में सरकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। विभिन्न विभागों-मयूराक्षी सिल्क, श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कालाजार से संबंधित , दुमका पुलिस,जिला ग्रामीण विकास अभिकरण,जेएसएलपीएस पलाशस्मार्ट, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, उद्योग विभाग, कृषि पशुपालन सहकारिता विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, झारखंड शिक्षा परियोजना एवं जिला समाज कल्याण शाखा द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं। लोग स्टॉल का भ्रमण कर विभिन्न विभागों के योजनाओं की जानकारी प्राप्त करते दिखाई दिए। जेएसएलपीएस के पलाश मार्ट एवं मयूराक्षी सिल्क के स्टॉल महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित करते दिखा। इन स्टालों पर महिलाओं की रुचि अधिक दिखी। 

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




दिनांक-29 दिसंबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1180

 दिनांक-29 दिसंबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1180


अबुआ सरकार के साल एक शुरुआत अनेक...


राज्य सरकार के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर बड़ी संख्या में आउटडोर स्टेडियम दुमका में पहुँचे लोग...

===========================

राज्य सरकार के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर आउटडोर स्टेडियम दुमका में आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में लोग पहुँच चुके हैं और अनवरत लोगों का आना जारी है।आउटडोर स्टेडियम दुमका में जिला प्रशासन की टीम द्वारा एक-एक कर कतारबद्ध तरीके से कुर्सियों पर लोगों को बैठाया जा रहा है। प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जा रहा है।सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के मद्देनजर पुलिस बलों की तैनाती की गई।


कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त संख्या में एलइडी स्क्रीन एवं टीवी लगाए गए हैं ताकि मोहराबादी मैदान रांची में आयोजित मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित लोग देख सकें।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





दिनांक-28 दिसंबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1179

 दिनांक-28 दिसंबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1179


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि आज एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं पाए गए हैं। अब तक दुमका जिला में कुल 1373 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। वर्तमान में कुल 14 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।


उपायुक्त ने लोगों से अपील कि है कि बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलें। अपने घर से अनावश्यक बाहर नहीं निकलें एवं अफवाहों से दूर रहें। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, सामाजिक दूरी का पालन करें एवं हमेशा मास्क का उपयोग करें।


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075


दिनांक-28 दिसंबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1178

 दिनांक-28 दिसंबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1178


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में सरकार के प्रथम वर्षगाँठ समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि समारोह स्थल आउटडोर स्टेडियम में लोगों के बैठने की समुचित व्यवस्था हो। समारोह स्थल को लाइटिंग से सजाया जाए। सभी प्रखंड में सरकार के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में फ्लैस होडिंग लगाया जाए। उपायुक्त ने निदेश दिया कि शिलापट्ट में किसी प्रकार की त्रुटि ना हो। कार्यक्रम में सामाजिक दूरी का पालन हो इसे सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सिविल सर्जन को निदेश दिया कि समारोह में हेल्थ कैम्प लगाया जाए। समारोह स्थल में बिना मास्क के एंट्री वर्जित रहेगा। मुख्य द्वार पर थर्मल स्कैनर की व्यवस्था रहेगी। जांच करने के उपरांत ही लोगों को प्रवेश करने दिया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि समारोह स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इन्तजाम रहेंगे। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सांसद,विधायक एवं अन्य गणमान्य लोगों को आमंत्रण दिया गया है। ज्ञात हो कि मोरहाबादी मैदान,रांची में सरकार के प्रथम वर्षगांठ का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसका एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण समारोह स्थल पर किया जाएगा। 


बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ. संजय सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





दिनांक-28 दिसंबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1177

 दिनांक-28 दिसंबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1177


29 दिसम्बर को सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष में राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। राज्य सरकार द्वारा लाभुकों के बीच विभिन्न योजनाओं से संबंधित परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा। इसी क्रम में दुमका जिले से लाभुकों को उपायुक्त रजेश्वरी बी सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रांची में आयोजित प्रथम वर्षगांठ कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो सहित जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।



कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





दिनांक-27 दिसंबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1176

 दिनांक-27 दिसंबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1176


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि आज एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं पाए गए हैं। अब तक दुमका जिला में कुल 1373 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। वर्तमान में कुल 15 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।


उपायुक्त ने लोगों से अपील कि है कि बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलें। अपने घर से अनावश्यक बाहर नहीं निकलें एवं अफवाहों से दूर रहें। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, सामाजिक दूरी का पालन करें एवं हमेशा मास्क का उपयोग करें।


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075


दिनांक-26 दिसंबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1175

 दिनांक-26 दिसंबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1175


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रजेश्वरी बी ने सभी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने विभागवार सभी विभाग की समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण निदेश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओ का लाभ हर लाभुक को मिले इस दिशा में हमे कार्य करना है। इसी क्रम में उपायुक्त ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण निदेश दिए। मनरेगा से संबंधित उपायुक्त ने उसके अंतर्गत सभी योजनाओं की समीक्षा कर निदेश दिए। पेयजल की समस्या को खत्म करने के दिशा में उपायुक्त ने पेयजल के कार्यपालक दंडाधिकारी को निदेश दिया कि पूरे जिले में सर्वे करते हुए सूची बनाकर सौंपे। पेयजल की सुविधा आम जानो तक पहुचाने के लिए जिला प्रशासन प्राथमिकता देते हुए काम करेगा। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, जेएसएलपीएस सहित अन्य विभागों की समीक्षा की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, आइटीडीए निदेशक राजेश कुमार राय, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। 


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075






दिनांक-26 दिसंबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1174

 दिनांक-26 दिसंबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1174


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि आज कुल 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब तक दुमका जिला में कुल 1373 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। वर्तमान में कुल 15 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।


उपायुक्त ने लोगों से अपील कि है कि बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलें। अपने घर से अनावश्यक बाहर नहीं निकलें एवं अफवाहों से दूर रहें। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, सामाजिक दूरी का पालन करें एवं हमेशा मास्क का उपयोग करें।


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक-25 दिसंबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1173

 दिनांक-25 दिसंबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1173

===========================

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने मसलिया प्रखंड अंतर्गत रांगा पंचायत का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उपायुक्त ने प्रखंड अंतर्गत संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास व अन्य योजनाओं के तहत किये गए कार्यों का निरीक्षण किया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान योजनाओं की गुणवत्ता को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए। मनरेगा की योजनाओं का स्थल निरीक्षण के दौरान यह भी देखने का निर्देश दिया गया है कि कार्यस्थल पर आवश्यक सुविधा उपलब्ध है या नहीं। उपायुक्त ने असहाय, वृद्ध तथा जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। उपायुक्त ने सीओ को सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिया।  निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने गांव वालों से बातचीत कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि प्रखंड का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं से अवगत होकर निराकरण करे। इस दौरान घर के बाहर पढ़ाई कर रहे हैं बच्चों से मिलकर उपायुक्त ने उनके सुनहरे भविष्य के लिए पढ़ाई में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही। इस अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मसलिया, अंचल अधिकारी मसलिया सहित अन्य उपस्थित थे। 


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075








दिनांक-25 दिसंबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1172

 दिनांक-25 दिसंबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1172


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि आज कुल 2 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब तक दुमका जिला में कुल 1372 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। वर्तमान में कुल 15 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।


उपायुक्त ने लोगों से अपील कि है कि बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलें। अपने घर से अनावश्यक बाहर नहीं निकलें एवं अफवाहों से दूर रहें। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, सामाजिक दूरी का पालन करें एवं हमेशा मास्क का उपयोग करें।


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक-24 दिसंबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1171

 दिनांक-24 दिसंबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1171


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि आज कुल 3 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब तक दुमका जिला में कुल 1370 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। वर्तमान में कुल 16 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।


उपायुक्त ने लोगों से अपील कि है कि बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलें। अपने घर से अनावश्यक बाहर नहीं निकलें एवं अफवाहों से दूर रहें। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, सामाजिक दूरी का पालन करें एवं हमेशा मास्क का उपयोग करें।


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक-24 दिसंबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1170

 दिनांक-24 दिसंबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1170


भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के निवेश एवं लोक परिसंपत्ति प्रबंधन के संयुक्त सचिव सह आकांक्षी जिला के केंद्र स्तरीय प्रभारी पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने शिकारीपाड़ा प्रखंड का भ्रमण किया। इस दौरान शैलेंद्र कुमार ने शिकारीपाड़ा में बालीजोर पंचायत अंतर्गत कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। जहां ससमय बच्चों की उपस्थिति, बच्चों का ड्रेस, मध्याह्न भोजन व अनुशासन पर ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ सरकार की ओर से मिलने वाली समुचित व्यवस्था को विद्यार्थियों के बीच में शत-प्रतिशत रूप से दें। उन्होंने कहा की बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होनी चाहिए, बच्चे देश के भविष्य हैं। उनके सर्वांगीण विकास पर काम करना जरूरी है। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। जिसमें सेविका और सहायिका से बच्चों से संबंधित जानकारी प्राप्त की। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने आवासों का भी निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना से जुड़े लाभुकों से भी मिले व जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से संचालित सभी योजनाओं को जिला प्रशासन और प्रखंड प्रसाशन स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ समन्वय बनाकर धरातल पर शत-प्रतिशत रूप से उतारने का काम करें, जिससे आकांक्षी जिला को विकास के पायदान पर लाकर खड़ा किया जा सके। 

इसी क्रम में संयुक्त सचिव शैलेंद्र कुमार ने हरिपुर पंचायत में स्थित शगुन सुतम का भी निरीक्षण किया। कहा कि महिला सशक्तिकरण का बेहतर उदाहरण शगुन सुतम है। इसके माध्यम से महिलाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे। मौके पर उपायुक्त राजेश्वरी बी, प्रशिक्षु आईएएस दीपक कुमार दुबे सहित जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075








दिनांक-24 दिसंबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1169

 दिनांक-24 दिसंबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1169


चलती ट्रेन में चाइल्ड लाइन ,दुमका ने की बच्चे की मदद


दिनांक 23.12.2020 को संध्या 5:00 बजे भागलपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी भागलपुर- दुमका ट्रेन में दो बच्चे शरारतवस चढ़ गए। इसी बीच ट्रेन स्टार्ट हो गई , ट्रेन के स्टार्ट होते ही एक मित्र चलती ट्रेन से ऊतर गया और दूसरा मित्र ट्रेन से भयवश नहीं उतर सका। बच्चा काफी भयभीत हो गया था और ट्रेन में बच्चा भय से रोने लगा।

बच्चे को अकेला रोते हुए देख कर सफर कर रहे अन्य यात्रियों ने बच्चे को सांत्वना दे कर चुप कराया । साथ सफर कर रहे यात्रियों में से किसी यात्री ने चाइल्डलाइन के निःशुल्क हेल्प नंबर 1098 पर कॉल कर सारी बात की जानकारी देते हुए मदद की गुहार लगाई।

1098 पर सूचना प्राप्त होते ही चाइल्डलाइन,दुमका की टीम के साथ-साथ बाल संरक्षण से जुड़े जिला बाल संरक्षण इकाई ,बाल कल्याण समिति और स्पेशल जुवेनाइल पुलिस यूनिट हरकत में आयी । 

दुमका रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही पूर्व से तैनात चाइल्डलाइन टीम एवं रेलवे पुलिस की मदद से बच्चे को ट्रेन से उतारा गया। रेलवे पुलिस के द्वारा आवश्यक काग़ज़ी कारवाई करने के पश्चात् बालक को चाइल्डलाइन टीम को आगे की कार्रवाई हेतु सुपुर्द कर दिया।

चाइल्ड लाइन ,दुमका के द्वारा पूछे जाने पर बालक ने अपना नाना घर भागलपुर बताया और वह बताया कि वह नाना के साथ ही रहता है। बताए गए नंबर पर उसके मामा से संपर्क किया गया और उनको बच्चे के संबंध में जानकारी दी गई। चाइल्डलाइन,दुमका की टीम के द्वारा बालक को बाल कल्याण समिति (बैंच ऑफ मजिस्ट्रेट) के समक्ष उपस्थापित कराया गया। बालक के मामा ने बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित हो कर बालक के अच्छे तरीके से देखभाल करने की बात कही । आवश्यक काग़ज़ी कारवाई करने के बाद बालक को बाल कल्याण समिति, दुमका के द्वारा बालक को उसके मामा और नानी को सुपुर्द कर दिया गया।

बाल कल्याण समिति की बैठक में अध्यक्ष, मनोज साह, सदस्य सुमिता सिंह, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, प्रकाश चंद्र, चाइल्डलाइन दुमका के जिला कोऑर्डिनेट मधुसूदन सिंह,टीम मेंबर इब्नुल हसन एवम् अभिभावक उपस्थित थे।


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



Thursday 24 December 2020

दिनांक-23 दिसंबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1168

 दिनांक-23 दिसंबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1168


समाहरणालय सभागार में संयुक्त सचिव निवेश एवं लोक परिसंपत्ति प्रबंधन वित्त मंत्रालय भारत सरकार सह आकांक्षी जिला के केंद्र स्तरीय प्रभारी पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार की अध्यक्षता में नीति आयोग द्वारा निर्धारित मानकों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। समीक्षा बैठक में सर्वप्रथम संयुक्त सचिव शैलेंद्र कुमार को पावर पॉइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से नीति आयोग से संबंधित शिक्षा, स्वास्थ्य, हेल्थ एंड न्यूट्रिशन, कृषि एवं जल संसाधन, सौर ऊर्जा का विकास, वाटर एंड सैनिटेशन, विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष, किचन गार्डन इत्यादि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। जिले में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं, जन सरोकार से जुड़ी योजनाओं, रिमोट क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ से संबंधित चल रही मुख्य योजनाओं के संबंध में विस्तार से बताया गया। संयुक्त सचिव शैलेंद्र कुमार ने विभागावार नीति आयोग द्वारा निर्धारित मानकों की समीक्षा की एवं पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जो भी नीति आयोग द्वारा निर्धारित मानक है, उसे शत-प्रतिशत पूर्ण करें। उन्होंने कहा अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर कार्य करें। 


बैठक में संयुक्त सचिव शैलेंद्र कुमार ने शिक्षा विभाग के कार्यो की जानकारी ली एवं नीति आयोग द्वारा निर्धारित विद्यालय में, भवन में बिजली, पानी एवं शौचालय की व्यवस्था करने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया। शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए जिले के सभी विद्यालयों के शौचालयों में मुलभूत आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 


संयुक्त सचिव शैलेंद्र कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा क्रम में निर्धारित मानक के अनुसार बच्चों का टीकारण,सुरक्षित प्रसव,गर्भवति महिलाओं का निबंधन सौ प्रतिशत करवाने का निर्देश दिया। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में समुचित दवा एवं व्यवस्था को दूरूस्त करने,स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने समेत अन्य कई दिशा निर्देश दिए।।जिला समाज कल्याण विभाग कुपोषण, पोषाहार वितरण,बच्चों को टीकामरण,आंगनबाड़ी में बिजली, पानी, शौचालय समेत अन्य सुविधा को विकसित करने का निर्देश दिया। 

इसी क्रम में उन्होंने कृषि विभाग, जेएसएलपीएस, उद्योग विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए


बैठक में उपायुक्त राजेश्वरी बी, पुलिस अधीक्षक अम्बर लाकड़ा, उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, प्रशिक्षु आईएएस दीपक कुमार दुबे, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। 


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075






दिनांक-23 दिसंबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1167

 दिनांक-23 दिसंबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1167


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि आज कुल 6 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब तक दुमका जिला में कुल 1367 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। वर्तमान में कुल 13 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।


उपायुक्त ने लोगों से अपील कि है कि बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलें। अपने घर से अनावश्यक बाहर नहीं निकलें एवं अफवाहों से दूर रहें। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, सामाजिक दूरी का पालन करें एवं हमेशा मास्क का उपयोग करें।


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक-22 दिसंबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1166

 दिनांक-22 दिसंबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1166


उपायुक्त की पहल पर सजायाफ्ता बंदियों के बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने हेतु भेजा बालगृह।


उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देश पर केंद्रीय कारा, दुमका के सजायाफ्ता बंदियों के तीन बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने एवं उनके सर्वांगीण विकास हेतु समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित बालगृहों में आवासित कराया गया। विदित हो कि केंद्रीय कारा अध्यक्षअश्विनी कुमार तिवारी के द्वारा एक आवेदन उपायुक्त को देकर आग्रह किया गया था कि सजायाफ्ता बंदियों के 6 वर्ष से ऊपर की आयु के तीन बच्चों की उचित देखभाल, उनकी शिक्षा ,सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान किया जाए। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती के निर्देश पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्र ने बाल कल्याण समिति एवम् अधीक्षक केंद्रीय कारा के साथ समन्वय स्थापित कर चाइल्डलाइन दुमका के सहयोग से बच्चों को अधीक्षक केंद्रीय कारा से प्राप्त कर बाल कल्याण समिति (बैंच ऑफ मजिस्ट्रेट) दुमका के समक्ष बच्चो के संबंध में उचित निर्णय लेने हेतु उपस्थापित करवाया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोज साह ने बताया कि बच्चे देश के भविष्य हैं और ये समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें और एक सामान्य नागरिक का कर्तव्य निर्वहन कर सकें। इस हेतु बाल कल्याण समिति सर्वे सम्मति से निर्णय लेते हुए बच्चों को अपने संरक्षण में लेती है और बच्चों को समेकित बाल संरक्षण योजनान्तर्गत प्रदत सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा।सदस्य सुमिता सिंह ने कहा कि बच्चों का आईसीपी बना कर निरंतर फ़ॉलो- अप कराया जाएगा। बैठक में अध्यक्ष बाल कल्याण समिति मनोज साह, सदस्य सुमिता सिंह, डीसीपीओ प्रकाश चंद्र, विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी अनिल मोहन ठाकुर, बाल गृह (बालक) के इंचार्ज समीरूद्दीन हाउस फादर रेमंड्, बालगृह( बालिका) की इंचार्ज काजल कुमारी, चाइल्ड लाइन दुमका के जिला समन्वयक मधुसूदन सिंह, टीम मेंबर शांति लता हेंब्रम ,अनिल ,निक्कू,एवं आसिफ उपस्थित थे।


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



दिनांक-22 दिसंबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1165

 दिनांक-22 दिसंबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1165


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि आज एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं पाए गए हैं। अब तक दुमका जिला में कुल 1361 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। वर्तमान में कुल 9 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।


उपायुक्त ने लोगों से अपील कि है कि बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलें। अपने घर से अनावश्यक बाहर नहीं निकलें एवं अफवाहों से दूर रहें। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, सामाजिक दूरी का पालन करें एवं हमेशा मास्क का उपयोग करें।


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक-22 दिसंबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1164

 दिनांक-22 दिसंबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1164


आत्मनिर्भरता की ओर पहला कदम...


इंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान(आरएसईटीआई) द्वारा मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिव्यांगों को दिया गया। 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दिव्यांगों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आप अपनी दिव्यांगता को भूल कर मानसिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बने। समाज की मुख्यधारा में जुड़े। इस प्रक्रिया में जिला प्रशासन आपके साथ हैं तमाम जरूरी आवश्यकताएं पूरी की जाएगी।। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को आगाह किया कि कुछ परिस्थितियां विपरीत हो सकती है परंतु आप अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहें। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी निर्गत किए। 

उपायुक्त के आवागमन एवं उनके उत्साहवर्धन से प्रशिक्षणार्थियों के बीच अद्भुत ऊर्जा का संचार देखने को मिला। सभी ने उपायुक्त के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। 


इस अवसर पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधन प्रवीण कुमार,आरएसईटीआई के निदेशक अनिल मिश्रा,जेएसएलपीएस से भोला प्रसाद गुप्ता, कैलाश वर्मा एवं आरएसइटीआई के संकाय सदस्य उपस्थित थे।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





दिनांक-22 दिसंबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1163

 दिनांक-22 दिसंबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1163


प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति का आयोजन...


प्रखंड सभागार, जामा में प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति एवं प्रखंड चाइल्डलाइन एडवाइजरी बोर्ड की त्रैमासिक बैठक की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव ने कहा कि दिव्यांग एवं अनाथ बच्चे मुख्य धारा से जुड़े रहें इस के लिए प्रशासन हमेशा सहयोग के लिए तत्पर है। अनाथ एवं दिव्यांग बच्चें को सरकारी सुविधा देने में पूर्ण सहयोग किया जायेगा ताकि उसे कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े। बाल विवाह, बाल उत्पीड़न, बाल तस्करी जैसे मामलों को रोकने हेतु ग्राम स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाए एवं चाइल्डलाइन 1098 की जानकारी के लिए दीवाल लेखन , नुक्कड़ नाटक, एवं स्कूल में छात्रों को जागरूक करने की आवश्यकता है।


बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रेखा कुमारी ने कहा कि बाल विवाह, बाल उत्पीड़न, बाल तस्करी जैसे मामले ग्राम स्तर पर न हो इसके लिए बाल संरक्षण समिति का गठन किया जाए एवं सभी का मासिक बैठक हो। 


जामा प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी डा० सुमित कुमार गुप्ता ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने में परेशानी होती हैं, इसके लिए सप्ताह में एक दिन प्रखंड स्तर पर सेमिनार का आयोजन किया जाए ,जहां पर सभी का आवेदन स्वीकार करते हुए उसे दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया जा सके।

जामा थाना के सहायक उप-निरीक्षक अनंत कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों से जुड़े मामलों में बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी द्वारा चाइल्डलाइन टीम,दुमका को हमेशा सहायता प्रदान की जाएगी। चाइल्डलाइन, दुमका के केंद्र समन्वयक ,मधुसुदन सिंह ने बताया कि चाइल्डलाइन सेवा ,महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्रालय ,भारत सरकार के सहयोग से समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत चलाया जा रहा है। जिसका नि :शुल्क सहायता फोन नंबर 1098 है।

बच्चों की देखभाल और सुरक्षा बेहतर तरीके से किये जा सके , इसके लिए कोई भी व्यक्ति नि :शुल्क सहायता फोन नंबर 1098 पर फ़ोन कर , किसी भी बच्चे की सहायता कर सकता है, सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाती है। साथ ही उन्होंने बताया कि बाल संरक्षण से जुड़े अन्य मामलों में जिला बाल संरक्षण इकाई, दुमका से भी संपर्क किया जा सकता है।

बैठक में बी०आर०सी०, जामा के बी०पी०ओ० विनोद कुमार दास, बाल विकास कार्यालय की सुपरवाइजर हेलेना मुर्मू, प्रखंड कार्यकर्ता नवील कुमार एवं चाइल्डलाइन दुमका टीम के सलाहकार मो० जीशान अली कुदरत , टीम मेंबर सनातन, इब्नुल, अनिल, निकू, सुनीता, शांतिलता उपस्थित थीं।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



दिनांक-22 दिसंबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1162

 दिनांक-22 दिसंबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1162


उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में ज़िला समाज कल्याण कार्यालय द्वारा संचालित महिला शक्ति केंद्र एवं वन स्टॉप सेंटर का समीक्षात्मक बैठक हुई। उपायुक्त दुमका ने कहा कि ज़िला स्तर पर महिलाओ को सशक्त करने के उद्देश्य से ज़िला स्तर पर केन्द्र कि स्थापना की जाएगी । बैठक में समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती ने उपायुक्त को अवगत कराया कि महिला शक्ति केंद्र दुमका में आठ प्रखंडों में चलाया जा रहा है। जिसमें ज़िला एवं प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया जा चुका है एवं स्टूडेंट वालंटियर्स के माध्यम से महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया जाएगा। ज़िला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर में महिलाओ को घरेलू हिंसा में सहायता, कानूनी मदद, परामर्श, काउंसलिंग, इत्यादि मदद उपलब्ध कराई जा रही है। इस बैठक ने ज़िला स्तरीय पदाधिकारियों में सिविल सर्जन, डायरेक्टर आत्मा, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकरी, समाज कल्याण से राजीव रंजन, सौमिक दत्ता, सुधाकर केशरी इत्यादि मौजूद थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075






दिनांक-22 दिसंबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1161

 दिनांक-22 दिसंबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1161


आपकी हर समस्या का समाधान ससमय किया जाएगा...


उपायुक्त के प्रतीक्षालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया।अपर समाहर्त्ता राजेश राय को विभिन्न प्रखंडों के लोगों ने जनता दरबार में पहुँचकर उपायुक्त को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। पेंशन,राशन,आवास,जमीन से जुड़ी समस्याओं को लेकर लोग जनता दरबार मे आये थे।प्राप्त शिकायतों के आधार पर सभी संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा गया। 


उन्होंने लोगों से कहा कि निश्चित रूप से आपकी समस्याओं को दूर किया जायेगा।चिंतित होने की जरूरत नहीं है अब आपकी समस्या जिला प्रशासन के संज्ञान में आ चुकी है।उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि अपने आस पास के लोगों को जनता दरबार के बारे में जानकारी दें ताकि उनकी भी कोई समस्या हो तो उसे दूर किया जा सके।मुख्यालय आने में अगर कठिनाई है तो अपने प्रखंड में जाकर भी प्रखंड स्तर के अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराएं,आपकी समस्या निश्चित रूप से दूर होगी।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075