Friday 11 December 2020

दिनांक-3 दिसम्बर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1109

 दिनांक-3 दिसम्बर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1109


राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री स्वच्छता विद्यालय 2019-20 कार्यक्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बालीजोर को 5 स्टार एवं जिला के लगभग 50 विद्यालयों चयन 4 स्टार में किया गया है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय,बालीजोर को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने इन चयनित सभी विद्यालयों को पुरस्कृत किया एवं बधाई दी।

इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि अगले वर्ष इसे भी अधिक मेहनत कर जिला के लिए गोल्ड एवं सिल्वर पुरस्कार लाना है और जिला का नाम रौशन करना है। बहुत सारे विद्यालयों में स्वच्छता की स्थिति बहुत अच्छी है लेकिन कुछ विद्यालयों को सुधार की जरूरत है। मैं आशा करती हूं कि आप लोग दूसरों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत बनेगें। दूसरे विद्यालयों को भी प्रोत्साहित करेंगे। शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किया गया ज्ञान सेतु कार्यक्रम बहुत ही बेहतरीन कार्यक्रम है जिसे हम शिक्षा के क्षेत्र में सुधार ला सकते हैं। ज्ञान सेतु में भी जिला ने अच्छा प्रदर्शन किया है। कोरोना काल में भी दुमका जिला में शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे पहल हुए हैं। उपायुक्त ने कहा कि सीआरपी अपने कार्य क्षेत्रों में फील्ड विजिट कर शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाए। बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं। इसके लिए सरकारी विद्यालयों में सुधार करना हमारी प्राथमिकता है। सरकारी विद्यालयों की व्यवस्था में सुधार हो रही है लोगों का विश्वास बढ़ रहा है। शिक्षक स्कूल एवं बच्चों के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं। जरूरत है आगे आने की और कुछ कर दिखाने की। इसके लिए जिला प्रशासन हमेशा आपके साथ है। 


इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता राजेश राय, जिला शिक्षा अधीक्षक मसुदीप टुडु एवं चयनित विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।

=========================== 

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

झारखंड टोल फ्री नंबर - 104

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment