दिनांक-20 दिसंबर 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1154
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को जिला प्रशासन की ओर से कालाजार उन्मूलन एक्शन प्लान की पुस्तिका उपायुक्त राजेश्वरी बी सौपीं
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है । आम लोगों को इलाज की बेहतर सुविधा देने के साथ संक्रमित बीमारियों के उन्मूलन की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं । इस मौके पर राजभवन, दुमका में उपायुक्त राजेश्वरी बी सहित अन्य पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन द्वारा कालाजार उन्मूलन को लेकर तैयार किए गए एक्शन प्लान से संबंधित पुस्तिका मुख्यमंत्री को सौंपी। उपायुक्त ने मुख्यमंत्री को बताया कि जिले में कालाजार उन्मूलन को लेकर घर-घर सर्वे कराया जाएगा। इस सर्वे में लोगों के घरों में बुनियादी सुविधाओं की भी जानकारी ली जाएगी । मुख्यमंत्री ने कहा कि कालाजार उन्मूलन को लेकर रांची में राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन यूनिसेफ के सहयोग से किया जाएगा ।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment