Wednesday, 16 December 2020

दिनांक-12 दिसंबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1132

दिनांक-12 दिसंबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1132


चाइल्डलाइन द्वारा बाल श्रम उन्मूलन हेतू प्रतिष्ठानों में चलाया गया जागरूकता अभियान...


उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देशानुसार बाल श्रम उन्मूलन के तहत ज़िला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्डलाइन ,दुमका टीम द्वारा बाल श्रम उन्मूलन जागरूकता हेतु दुमका जिलान्तर्गत ढ़ाबो, दुकानों, प्रतिष्ठानो, आदि में बाल श्रम निषेध से सम्बंधित पोस्टर/पम्प्लेट/हेंडबिल/ दृश्यमान भाग पर चिपकाया गया एवं सभी प्रतिष्ठानों के मालिकों को बाल श्रम निषेध कानून के बारे में बताया गया कि वे बाल श्रम न कराएं , बाल श्रम कराने पर आपके विरुद्ध क़ानूनी प्रक्रिया की जा सकती है ,साथ ही बाल श्रम कराते हुए पाए जाने पर प्रावधानानुसार दण्डित किया जा सकता है।

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्वेता भारती ने बताया कि चाइल्डलाइन सेवा महिला एवं बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत चलाया जा रहा है, जिसका नि:शुल्क सहायता फोन नंबर : 1098 है। बच्चों से सम्बंधित किसी प्रकार की सहायता हेतु इस नंबर पर सहायता प्राप्त की जा सकती है।

जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चन्द्र ने बताया कि बाल विवाह , गुमशुदा बच्चे, शोषित बच्चे ,घर से भागे हुए बच्चे की देखभाल और सुरक्षा बेहतर तरीके से किये जा सके , इसके लिए कोई भी व्यक्ति नि:शुल्क सहायता फोन नंबर 1098 पर फ़ोन कर किसी भी बच्चे की सहायता कर सकता है। इस अभियान के दौरान चाइल्डलाइन दुमका के समन्वयक मधुसुदन सिंह , सलाहकार मो० जीशान अली “कुदरत” , टीम मेंबर -इब्नुल, अनिल, निकू, सुनीता, शांतिलता उपस्थित थी।


=========================== 

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

झारखंड टोल फ्री नंबर - 104

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment