दिनांक-22 दिसंबर 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1166
उपायुक्त की पहल पर सजायाफ्ता बंदियों के बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने हेतु भेजा बालगृह।
उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देश पर केंद्रीय कारा, दुमका के सजायाफ्ता बंदियों के तीन बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने एवं उनके सर्वांगीण विकास हेतु समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित बालगृहों में आवासित कराया गया। विदित हो कि केंद्रीय कारा अध्यक्षअश्विनी कुमार तिवारी के द्वारा एक आवेदन उपायुक्त को देकर आग्रह किया गया था कि सजायाफ्ता बंदियों के 6 वर्ष से ऊपर की आयु के तीन बच्चों की उचित देखभाल, उनकी शिक्षा ,सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान किया जाए। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती के निर्देश पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्र ने बाल कल्याण समिति एवम् अधीक्षक केंद्रीय कारा के साथ समन्वय स्थापित कर चाइल्डलाइन दुमका के सहयोग से बच्चों को अधीक्षक केंद्रीय कारा से प्राप्त कर बाल कल्याण समिति (बैंच ऑफ मजिस्ट्रेट) दुमका के समक्ष बच्चो के संबंध में उचित निर्णय लेने हेतु उपस्थापित करवाया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोज साह ने बताया कि बच्चे देश के भविष्य हैं और ये समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें और एक सामान्य नागरिक का कर्तव्य निर्वहन कर सकें। इस हेतु बाल कल्याण समिति सर्वे सम्मति से निर्णय लेते हुए बच्चों को अपने संरक्षण में लेती है और बच्चों को समेकित बाल संरक्षण योजनान्तर्गत प्रदत सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा।सदस्य सुमिता सिंह ने कहा कि बच्चों का आईसीपी बना कर निरंतर फ़ॉलो- अप कराया जाएगा। बैठक में अध्यक्ष बाल कल्याण समिति मनोज साह, सदस्य सुमिता सिंह, डीसीपीओ प्रकाश चंद्र, विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी अनिल मोहन ठाकुर, बाल गृह (बालक) के इंचार्ज समीरूद्दीन हाउस फादर रेमंड्, बालगृह( बालिका) की इंचार्ज काजल कुमारी, चाइल्ड लाइन दुमका के जिला समन्वयक मधुसूदन सिंह, टीम मेंबर शांति लता हेंब्रम ,अनिल ,निक्कू,एवं आसिफ उपस्थित थे।
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment