Tuesday 22 December 2020

दिनांक-20 दिसंबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1150

 दिनांक-20 दिसंबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1150


दुमका दौरे के दौरान खिजुरिया स्थित आवास पर बड़ी संख्या में पहुँचे आमजन... 


मुख्यमंत्री ने सुनी आमजनों की समस्याएं... 


महिला की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने सीएसपी संचालक पर कार्रवाई करने का दिया निदेश...


दुमका दौरे के दौरान खिजुरिया स्थित आवास पर बड़ी संख्या में आमजन अपनी शिकायत लेकर माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से मिलने पहुँचे।लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन देकर माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराया।सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन, राशन,आवस से संबंधित शिकायत लेकर लोग मुख्यमंत्री से मिलने पहुँचे थे। 


इसी दौरान पंचायत-सहारा तालझारी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने सीएसपी संचालक द्वारा धोखेबाज़ी से दस हज़ार रुपये निकासी कर लेने से संबंधित शिकायत मुख्यमंत्री से की।


महिला ने बताया कि तालझारी स्थित भारतीय स्टेट बैंक में बचत खाता है लेकिन वह हमेशा अपने जमा राशि की निकासी सीएसपी (तालझारी) से करती है।महिला ने बताया कि खाते से निकासी के लिए सीएसपी संचालक द्वारा अंगूठा लगवाया गया और कहा गया कि राशि 15 दिन बाद मिलेगी,अभी कुछ समस्या है।जब मैंने अपने पासबुक को अपडेट कराया तो पता चला कि राशि की निकासी तो हो चुकी है। 


प्राप्त शिकायत के आधार पर मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने संबंधित अधिकारी को उक्त सीएसपी संचालक के विरुद्ध जल्द से जल्द विधिसम्मत कार्रवाई करने का निदेश दिया है।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075






No comments:

Post a Comment