Tuesday 22 December 2020

दिनांक-19 दिसंबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1148

 दिनांक-19 दिसंबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1148


झारखंड सरकार श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में 22 दिसंबर को अवर प्रादेशिक नियोजनालय दुमका द्वारा भर्ती कैंप का आयोजन किया जाएगा। भर्ती कैंप में भाग लेने के लिए 22 दिसंबर मंगलवार को अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दुमका में आयोजित भर्ती कैंप में उपस्थित होकर रिक्तियों से संबंधित रोजगार का सुअवसर का लाभ उठा सकते हैं। 


रिक्तियों का व्योरा...


नियोजक-आर्कटिक इंडस्ट्रीज भगवानपुर, वाराणसी 


1. सेल्स मैनेजर के लिए 10 सीट है। जिसमें स्नातक एवं 3 वर्ष का एक्सपीरियंस होना चाहिए। उम्र-25-35 एवं सैलरी 15000-25000 होगी।

2. सेल्स एग्जीक्यूटिव के लिए 100 सीट है। जिसमें योग्यता इंटर होना चाहिए। उम्र-18-35 एवं सैलरी 8000-14000 होगी।

3.सर्वे एग्जेक्युटिव के लिए 200 सीट है। जिसमें योग्यता इंटर होना चाहिए। उम्र-18-35 एवं सैलरी 7000-14000 होगी।

4.आर.ओ. टेक्नीशियन के लिए 40 सीट है। जिसमें योग्यता इंटर, आइटीआई एवं 2 वर्ष का एक्सपीरियंस होना चाहिए। उम्र-20-35 एवं सैलरी 5000-10000 होगी।

5. सीनियर एचआर मैनेजर के लिए 10 सीट है। जिसमें योग्यता एमबीए (एचआर) एवं 1 वर्ष का एक्सपीरियंस होना चाहिए। उम्र-22-35 एवं सैलरी 10000-15000 होगी।


6. कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए 10 सीट है। जिसमें योग्यता इंटर एवं डीसीए होना चाहिए। उम्र-18-35 एवं सैलरी 5000-10000 होगी।

7. टेलीकॉलर के लिए 30 सीट है। जिसमें योग्यता इंटर होना चाहिए। उम्र-18-35 एवं सैलरी 5000-10000 होगी।

8. एचआर एग्जीक्यूटिव के लिए 20 सीट है। जिसमें योग्यता स्नातक होना चाहिए। उम्र-18-35 एवं सैलरी 5000-10000 होगी।

9. अकाउंटेंट के लिए 05 सीट है। जिसमें योग्यता बीकॉम होना चाहिए। उम्र-18-35 एवं सैलरी 7000-10000 होगी।


आवेदन करने के लिए आवेदक एवं आवेदिका को झारखंड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना अनिवार्य है। नियोजनालय दुमका में आवेदक एवं आवेदिका नियोजनालय के वेब पोर्टल-jharkhandrojgar.nic.in के होम पेज के New jo bseekar में जाकर स्वयं निबंधन कर सकते हैं। भर्ती कैंप में भाग लेने हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं है। आवेदक अपने सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, आधार कार्ड,पासपोर्ट साइज फोटो नियोजनालय का निबंधन कार्ड एवं अपना बायोडाटा के साथ कैंप में भाग ले। बिना मास भर्ती कैप के स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए नियोजनालय, दुमका से संपर्क कर सकते हैं।


=========================== 

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

झारखंड टोल फ्री नंबर - 104

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment