Saturday 12 December 2020

दिनांक-07 दिसम्बर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1118

 दिनांक-07 दिसम्बर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1118


प्रशासन की पहल पर नवजात शिशु को भेजा गया सीसीअाई...


उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देश पर फूलों झानो मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल, दुमका में इलाज रत शारीरिक रूप से दिव्यांग महिला को समुचित इलाज हेतु महिला पर्यवेक्षिका, शिकारीपाड़ा, नूतन ठाकुर के संरक्षण में रांची भेजा गया।

विदित हो कि गत माह इस महिला को सदर अस्पताल, दुमका में प्रसव हेतु एडमिट कराया गया था।महिला ने एक स्वस्थ शिशु (बालिका) को जन्म दिया था। शिशु की मां गूंगी और शारीरिक रूप से दिव्यांग है,जिसके कारण वह अपने घर का पता बता पाने में असमर्थ है।

अनुमंडल पदाधिकारी ,दुमका के निर्देश पर चाइल्डलाइन,दुमका के सहयोग से बाल कल्याण समिति ,दुमका के समक्ष शिशु को उपस्थापित कराया गया।

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, स्वेता भारती ने कहा कि शिशु का समुचित देखभाल, सुरक्षा व संरक्षण विभाग द्वारा संचालित बाल देखभाल गृह द्वारा किया जाएगा।

जिला बाल संरक्षण पदाधिारियों प्रकाश चन्द्र ने कहा कि दिव्यांग महिला के परिवार की खोज बाल कल्याण समिति से आदेश प्राप्त कर कराया जाएगा।

अध्यक्ष ,बाल कल्याण समिति ,मनोज साह ने बताया कि शिशु को अपने संरक्षण में ले लिया गया है। शिशु के संबंध में सर्वोत्तम निर्णय समिति नियमानुकूल लेगी।

बाल कल्याण समिति की बैठक में अध्यक्ष मनोज साह, सदस्य सुमिता सिंह, विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी ,अनिल मोहन ठाकुर, प्रोबेशन ऑफिसर दिव्यांशु कुमार उपस्थित थे।


=========================== 

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

झारखंड टोल फ्री नंबर - 104

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment