Thursday 24 December 2020

दिनांक-22 दिसंबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1164

 दिनांक-22 दिसंबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1164


आत्मनिर्भरता की ओर पहला कदम...


इंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान(आरएसईटीआई) द्वारा मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिव्यांगों को दिया गया। 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दिव्यांगों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आप अपनी दिव्यांगता को भूल कर मानसिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बने। समाज की मुख्यधारा में जुड़े। इस प्रक्रिया में जिला प्रशासन आपके साथ हैं तमाम जरूरी आवश्यकताएं पूरी की जाएगी।। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को आगाह किया कि कुछ परिस्थितियां विपरीत हो सकती है परंतु आप अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहें। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी निर्गत किए। 

उपायुक्त के आवागमन एवं उनके उत्साहवर्धन से प्रशिक्षणार्थियों के बीच अद्भुत ऊर्जा का संचार देखने को मिला। सभी ने उपायुक्त के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। 


इस अवसर पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधन प्रवीण कुमार,आरएसईटीआई के निदेशक अनिल मिश्रा,जेएसएलपीएस से भोला प्रसाद गुप्ता, कैलाश वर्मा एवं आरएसइटीआई के संकाय सदस्य उपस्थित थे।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment