Tuesday, 22 December 2020

दिनांक-21 दिसंबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1155

 दिनांक-21 दिसंबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1155


शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए अलग-अलग कार्ययोजना तैयार की जा रही है... 


---श्री हेमंत सोरेन,मुख्यमंत्री,झारखंड सरकार


सरकार राज्य के समग्र विकास के लिए कृत संकल्पित है।सभी वर्ग के लोग खुशहाली के साथ जीवन यापन करें,उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो यही सरकार का उद्देश्य है।यह जनता की सरकार है और जनता की चिंता करना सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता है।उक्त बातें खिजुरिया स्थित मुख्यमंत्री आवस में माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कही। 


मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार द्वारा सभी क्षेत्रों में विकास कार्य के लिए योजना तैयार की जा रही है।सरकार के आने वाले कार्ययोजना की झलकियां दिखाई दे रही है।बहुत जल्द सारी चीज़ें लोगों को धरातल पर दिखाई देंगी।उन्होंने कहा कि सरकार ने मनरेगा मजदूरी बढ़ाने का निर्णय लिया है।धान क्रय का कार्यक्रम प्रारंभ हो चुका है। मुहिम चलाकर फरवरी-मार्च माह तक लगभग 10 से 15 हज़ार युवक युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे।शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की किरण दिखाई दे।इसके लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए अलग-अलग कार्ययोजना तैयार की जा रही है।उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं।बड़ी संख्या में पर्यटक राज्य में आते हैं।पर्यटन क्षेत्र को बहुत तेजी से विकसित करने निर्णय लिया गया है।ताकि राज्य में पर्यटक और भी बड़े तादाद में पहुँचे।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्वरोजगार की दिशा में कई अहम निर्णय लिए गए हैं।कोरोना महामारी के दौरान कई संस्थायें ठप पड़ी हुई है,कई व्यवस्थाएं रुकी हुई,उन्हें गति देने की कार्य योजना तैयार की जा रही है।इस 29 दिसंबर को सरकार अपना एक वर्ष पूर्ण करने जा रही है।इस एक वर्ष के चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए विकास की गति पर विशेष ध्यान दिया जायेगा ताकि राज्य विकास के पथ तेजी से आगे बढ़ सके। 


इससे पूर्व उन्होंने आमजनों की समस्याओं को सुना है एवं संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं को दूर करने का निदेश दिया।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075







No comments:

Post a Comment