Saturday 12 December 2020

दिनांक-11 दिसंबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1130

 दिनांक-11 दिसंबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1130


समाहरणालय सभागार में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक(नाबार्ड) द्वारा तैयार किया गया दुमका जिले का वित्तीय वर्ष 2020(पीएलपी) के संभाव्यतायुक्त साख योजना 22 का विमोचन उपायुक्त राजेश्वरी बी द्वारा जिला समन्वय समिति एवं जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में की गई। 


वित्तीय वर्ष 2021- किसानों की आय का मुख्य विषय (पीएलपी) के सम्भाव्यतायुक्त साथ योजना 22 में वृद्धि के लिए कृषि उत्पादों का समूहन है। इसके लिए एसपीओ के माध्यम से व्यवसायिक विविधता द्वारा कृषि एवं संबंधी गतिविधि के लिए उत्पादकता लागत में कमी आएगी एवं साथ ही किसान अपनी उपज का उचित मूल्य सीधे तौर पर बाजार से प्राप्त कर पाएंगे। सम्भाव्यतायुक्त ऋण योजना तैयार करते वक्त राष्ट्रीय प्राथमिकताओं, भारत सरकार और राज्य सरकार की नीतियों और जिला में उपलब्ध भौतिक संसाधनों एवं संभावनाओं का ध्यान रखा गया है। यह संभाव्यतायुक्त योजना बैंकों की ऋण योजना प्रक्रिया और सरकार के विकास योजना प्रक्रिया के बीच एक कड़ी का काम करती है।

जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड दुमका ने बताया कि दुमका जिले का वर्ष 2021-22 की संभाव्यतायुक्त ऋण योजना के अनुसार संभाव्यता लक्ष्य रु 62780.16 लाख का है जो कि वर्ष 2020-21 के रु 58576.45 लाख के आकलन की तुलना में 7.18% अधिक है। जिले के सभी बैंकों को सभी योग्य पीएमकिसान लाभुक किसानों को केसीसी ऋण देने के लिए नियंत्रण सार्थक प्रयास करने की आवश्यकता है। सभी योग किसानों को फसल ऋण वित्तीय संस्थाओं द्वारा प्रदान करना एवं जिले में डेयरी विकास की अपार संभावनाओं के कारण बैंकों द्वारा इच्छुक किसानों को गव्य पालन के लिए ऋण मुहैया कराना इस वित्तीय वर्ष की प्राथमिकताओं में शामिल है।


=========================== 

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

झारखंड टोल फ्री नंबर - 104

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment