दिनांक-26 दिसंबर 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1175
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रजेश्वरी बी ने सभी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने विभागवार सभी विभाग की समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण निदेश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओ का लाभ हर लाभुक को मिले इस दिशा में हमे कार्य करना है। इसी क्रम में उपायुक्त ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण निदेश दिए। मनरेगा से संबंधित उपायुक्त ने उसके अंतर्गत सभी योजनाओं की समीक्षा कर निदेश दिए। पेयजल की समस्या को खत्म करने के दिशा में उपायुक्त ने पेयजल के कार्यपालक दंडाधिकारी को निदेश दिया कि पूरे जिले में सर्वे करते हुए सूची बनाकर सौंपे। पेयजल की सुविधा आम जानो तक पहुचाने के लिए जिला प्रशासन प्राथमिकता देते हुए काम करेगा। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, जेएसएलपीएस सहित अन्य विभागों की समीक्षा की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, आइटीडीए निदेशक राजेश कुमार राय, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment