Wednesday 16 December 2020

दिनांक-14 दिसंबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1139

 दिनांक-14 दिसंबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1139



जरमुंडी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन राज्य के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने फीता काटकर व शिलापट्ट का अनावरण कर किया। मौके पर कृषि मंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सरकार विकास के प्रति पूरी तरह से कटिबद्ध है। हेमंत सरकार में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित भवन में प्रखंड व अंचल से संबंधित सभी कार्यालय एक ही भवन में आ जाएंगे। इससे लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस बात को ध्यान में रखें कि किसी भी कार्य को लेकर कार्यालय आने वाले लोगों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए तथा समस्याओं का निदान जल्द से जल्द हो। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रखंड कार्यालय भवन एवं अंचल कार्यालय बन जाने से अधिकारियों, कर्मियों के अलावा आम लोगों को काफी सहूलियत होगी। सरकार का प्रयास है कि जिला स्तर, अनुमंडल स्तर एवं प्रखंड स्तर पर लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से संचालित विकास कार्य सामाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक भी पहुंचेगा। कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने पूरे विधि-विधान के साथ कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद मंत्री ने अधिकारियों के साथ कार्यालय भवन का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर कई गणमान्य लोगों ने अपनी बात जनसभा के समक्ष रखा। 


इस अवसर पर कृषि मंत्री द्वारा विभिन्न परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के स्वीकृति पत्र वितरण, मनरेगा, दीदी बाड़ी योजना अंतर्गत लाभुकों को स्वीकृति पत्र वितरण, सुकन्या योजना, पोषण सखी का नियुक्ति पत्र, ट्राई साइकिल का वितरण, मातृत्व वंदना योजना, पेंशन योजना, जेएसएलपीएस, केसीसी लोन सहित अन्य योजनाओं का वितरण लाभुकों के बीच किया गया। 


इस अवसर पर महगामा विधायक दीपिका पांडेय सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारीगण,सम्मानित अतिथि,स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075











No comments:

Post a Comment