दिनांक-28 दिसंबर 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1178
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में सरकार के प्रथम वर्षगाँठ समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि समारोह स्थल आउटडोर स्टेडियम में लोगों के बैठने की समुचित व्यवस्था हो। समारोह स्थल को लाइटिंग से सजाया जाए। सभी प्रखंड में सरकार के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में फ्लैस होडिंग लगाया जाए। उपायुक्त ने निदेश दिया कि शिलापट्ट में किसी प्रकार की त्रुटि ना हो। कार्यक्रम में सामाजिक दूरी का पालन हो इसे सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सिविल सर्जन को निदेश दिया कि समारोह में हेल्थ कैम्प लगाया जाए। समारोह स्थल में बिना मास्क के एंट्री वर्जित रहेगा। मुख्य द्वार पर थर्मल स्कैनर की व्यवस्था रहेगी। जांच करने के उपरांत ही लोगों को प्रवेश करने दिया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि समारोह स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इन्तजाम रहेंगे। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सांसद,विधायक एवं अन्य गणमान्य लोगों को आमंत्रण दिया गया है। ज्ञात हो कि मोरहाबादी मैदान,रांची में सरकार के प्रथम वर्षगांठ का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसका एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण समारोह स्थल पर किया जाएगा।
बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ. संजय सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment