दिनांक-9 दिसंबर 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1123
उपायुक्त रजेश्वरी बी एवं पुलिस अधीक्षक अम्बर लाकड़ा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिलास्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने सबसे पहले पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा कीं। उपायुक्त ने कहा कि जिले में अवैध खनन नहीं हो, संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी इसे सुनिश्चित कराएं। कहा कि इन दिनों बालू एवं पत्थर तस्करी को लेकर काफी शिकायतें मिल रही है। जिले के कई प्रखंडों में अवैध खनन का मामला लगातार सामने आ रहा है। यह स्थिति ठीक नहीं है। इस पर तत्काल कार्रवाई करने की जरूरत है। उपायुक्त ने इसके लिए एसडीओ व डीएसपी को अवैध खनन को रोकने के लिए टीम गठित कर छापेमारी तेज करने का निर्देश दिया।
बैठक में आइटीडीए निदेशक राजेश कुमार राय, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो, जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी सहित अन्य उपस्थित थे।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment