Wednesday, 30 December 2020

दिनांक-24 दिसंबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1170

 दिनांक-24 दिसंबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1170


भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के निवेश एवं लोक परिसंपत्ति प्रबंधन के संयुक्त सचिव सह आकांक्षी जिला के केंद्र स्तरीय प्रभारी पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने शिकारीपाड़ा प्रखंड का भ्रमण किया। इस दौरान शैलेंद्र कुमार ने शिकारीपाड़ा में बालीजोर पंचायत अंतर्गत कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। जहां ससमय बच्चों की उपस्थिति, बच्चों का ड्रेस, मध्याह्न भोजन व अनुशासन पर ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ सरकार की ओर से मिलने वाली समुचित व्यवस्था को विद्यार्थियों के बीच में शत-प्रतिशत रूप से दें। उन्होंने कहा की बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होनी चाहिए, बच्चे देश के भविष्य हैं। उनके सर्वांगीण विकास पर काम करना जरूरी है। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। जिसमें सेविका और सहायिका से बच्चों से संबंधित जानकारी प्राप्त की। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने आवासों का भी निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना से जुड़े लाभुकों से भी मिले व जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से संचालित सभी योजनाओं को जिला प्रशासन और प्रखंड प्रसाशन स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ समन्वय बनाकर धरातल पर शत-प्रतिशत रूप से उतारने का काम करें, जिससे आकांक्षी जिला को विकास के पायदान पर लाकर खड़ा किया जा सके। 

इसी क्रम में संयुक्त सचिव शैलेंद्र कुमार ने हरिपुर पंचायत में स्थित शगुन सुतम का भी निरीक्षण किया। कहा कि महिला सशक्तिकरण का बेहतर उदाहरण शगुन सुतम है। इसके माध्यम से महिलाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे। मौके पर उपायुक्त राजेश्वरी बी, प्रशिक्षु आईएएस दीपक कुमार दुबे सहित जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075








No comments:

Post a Comment