Wednesday, 7 April 2021

दिनांक-03 अप्रैल 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0274

 दिनांक-03 अप्रैल 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0274


उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं टीकाकरण से सम्बंधित वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग बैठक आयोजित 


कोरोना जांच बढ़ाने एवं संक्रमित व्यक्तियों का इलाज समेत होम आइसोलेशन में रखने का दिया निर्देश


कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार के द्वारा बनाए गए गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित करने एवं कोरोना संक्रमण के रोक-थाम के लिए उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सबसे पहले जिले में अबतक कोरोना संक्रमण काल में हुए कार्य की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन अनंत कुमार झा के द्वारा दी गयी। जिसके बाद उपायुक्त ने जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को  अधिक से अधिक लोगों का कोरोना जाँच करने की बात कही एवं संक्रमित व्यक्तियों की पहचान के बाद उसका गाइडलाइन के अनुसार इलाज करने एवं संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए व्यक्तियों की पहचान कर कोरोना जांच करवाने एवं होम आइसोलेशन सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान लक्ष्य के अनरूप सैंपल कलेशन नहीं करने वाले प्रखंड विकास पदाधिकारी को अविलंब अधिक से अधिक सैंपल कलेक्सन करवाने का निर्देश दिया। उपायुक्त द्वारा झारखंड राज्य के बाहर से आने वाले व्यक्त्यिों की कोरोना जांच करवाने एवं जांच के बाद रिर्पोट आने तक पूरी निगारानी करते हुए होम आइसोलेशन में रखने को लेकर निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने  कहा कि यदि किसी व्यक्ति के द्वारा सरकार के द्वारा बनाए गए नियम का अनुपालन नहीं किया जाता है तो वैसे व्यक्ति पर नियम के तहत कार्रवाई  करे। कोरोना संक्रमण को लेकर सर्तकता बरते जाने एवं मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करवाने समेत अन्य कई दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो, सिविल सर्जन अनंत कुमार झा, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment