Monday 12 April 2021

दिनांक-09 अप्रैल 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-294

 दिनांक-09 अप्रैल 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-294


जिला सांख्यिकी पदाधिकारी , दुमका कुमार अविनाश की उपस्थिति में जिला के मसलिया अंचल के अंचल निरीक्षक शिशिर कुमार चक्रवर्ती द्वारा आमगाछी पंचायत के पहाड़गोड़ा मौजा के 29 नम्बर प्लॉट में समसम्भावित पद्धति द्वारा रब्बी गेहूँ फसल का कटनी प्रयोग कोविड -19 के नियमों का पालन करते हुए सम्पन्न किया गया । उक्त कटनी प्रयोग हेतु पहाड़ागोड़ा के किसान जयलाल राय के खेत का चयन अंचल के अमीन रविलाल हेम्ब्रम के द्वारा किया गया । रब्बी गेंहूँ फसल कटनी सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में किया गया । सबसे पहले खेत के दक्षिण पश्चिम कोने से बारी - बारी से समसंभाविक संख्या के जोड़े के अनुसार डेग से 15 एवं 5 डेग मापा गया । जिसका दोनों तरफ मिलान करते हुए कट पॉइंट का चुनाव किया गया ।  तत्पश्चात काटे गये गेंहूँ को झाड़ने के उपरांत वजन किया गया । उक्त फसल का वजन 9 किलो 800 ग्राम प्राप्त हुआ । उक्त अवसर पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि उक्त कटनी पद्धति द्वारा फसल का उपजदर निकाला जाता है । जिससे यह पता चलता है कि किसान का फसल का क्षति कितना हुआ है । इसके आलोक में ही सरकार द्वारा फसल बीमा का लाभ किसानों को दिया जाता है । ग्रामीणों को उत्साहित करते हुए कहा गया कि प्रत्येक किसान फसल का बीमा अवश्य करावें , ताकि सभी किसान को बीमा का लाभ मिले । उक्त अवसर पर जिला के कनीय क्षेत्रीय अन्वेषक अभिषेक कुमार सिंह द्वारा कोविड -19 के बारे में गाँव वालों को बताया एवं सभी से मास्क एवं आपसी दूरी का पालन करने को उत्साहित किया गया । उक्त अवसर पर कार्यालय के हिमांशु साहा , रंजीत कुमार , ग्राम प्रधान निर्मल राय एवं अन्य ग्रामीणों का सहयोग रहा ।



कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment