Tuesday, 6 April 2021

दिनांक- 1 अप्रैल 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0270

 दिनांक- 1 अप्रैल 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0270


कोविड-19 को लेकर हुई विशेष बैठक,अब हर दिन चलाया जायेगा सघन मास्क चेकिंग अभियान


अफवाहों पर ध्यान नहीं दें,सावधान रहें-सतर्क रहें सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें


स्वच्छता का विशेष ख्याल रखें,नियमित रूप से समय समय पर अपने हाथों को अच्छी तरह से धोएं

===========================

जिले में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार हो रहे बढ़ोत्तरी को देखते हुए उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में विशेष बैठक की गई।बैठक में उन्होंने कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु सभी पदाधिकारियों को सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया।


उन्होंने कहा कि फिर से कोरोना के कारण स्थिति भयावह नहीं हो,इसे ध्यान में रखते हुए हर आवश्यक कार्रवाई की जाय।प्रतिदिन सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया जाय।कहा कि अधिकांश लोग अपने घर से निकलते समय मास्क पहन कर ही निकलते हैं लेकिन अभी भी कुछ ऐसे लोग हैं जो बिना मास्क के सड़कों पर दिखाई देते हैं।उन्होंने लोगों से अपील किया है कि कोरोना से बचाव के नियमों यथा मास्क,सामाजिक दूरी,स्वच्छता का ख्याल,सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्य करें।कहा कि वैसे लोग जो बिना मास्क के बाजार या किसी अन्य स्थानो पर दिखाई देंगे,उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।


उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार,शोपिंग मॉल,पेट्रोल पंप,फुटपाथ के दुकानदार अपने-अपने दुकानों पर आने वाले लोगों से सामाजिक दूरी का पालन,मास्क का प्रयोग आदि नियमों का पालन करायें।ग्राहकों के बीच सामाजिक दूरी बनी रहे इसे ध्यान में रखते हुए मार्किंग भी कराएं।कहा कि कोरोना से बचाव के नियमों का पालन नहीं होने की स्थिति में 15 दिनों तक के लिए दुकान सील भी की जा सकती है।


उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए बासुकीनाथ मंदिर में अगले आदेश तक के लिए अरघा व्यवस्था के तहत सीमित संख्या में श्रद्धालु पूजा/दर्शन कर सकेंगे।ऑनलाईन निबंधित श्रद्धालुओं को ही मंदिर परिसर में सामाजिक दूरी के साथ प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी।उन्होंने मंदिर परिसर में कोविड-19 सैंपल जाँच के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया।


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-इंसिडेंट कमाण्डर को निदेश दिया कि कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के निवास स्थल को केन्द्र बिन्दु मानते हुए भारत सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में कंटेनमेंट जोन बनाये जाएं।विभागीय निर्देश के आलोक में बाहर से आने व्यक्तियों का रैण्डमली कोविड जांच जाँच रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड आदि जगहों पर की जाय।उन्होंने सिविल सर्जन को इसके लिए मोबाईल स्वास्थ्य टीम का गठन करते हुए सैंपल लेने की व्यवस्था करने का निदेश दिया।


उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निदेश दिया  कि कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के समुचित इलाज की व्यवस्था पुराना सदर अस्पताल भवन में की जाय।साथ ही साथ महिला पोलिटेकनिक कॉलेज में कोरेनटीन सेंटर बनाने हेतु सभी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।


उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी,नगर परिषद को निर्देश दिया गया कि लॉकडाउन की भाँति सार्वजनिक स्थलों को नियमित रूप से सैनेटाइज कराया जाय।


बैठक में पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा,अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो,अपर समाहर्ता राजेश राय,जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी,सिविल सर्जन अनंत कुमार झा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment